ONE Fight Night 11 में रेगिअन इरसल की जीत की उम्मीद कर रहे हैं लियाम हैरिसन
कई दशकों तक मॉय थाई के टॉप पर बने रहने के बाद भी एक फैन के तौर पर लियाम “हिटमैन” हैरिसन के मन में इस खेल के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है।
इसलिए ब्रिटिश स्ट्राइकिंग दिग्गज ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov को देखने के लिए बेताब हैं। शनिवार, 10 जून को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट के कार्ड में कई शानदार मुकाबलों को जगह दी गई है।
एक ऐसा फाइटर है, जिसके मैच को “हिटमैन” किसी भी हालत में मिस नहीं करना चाहेंगे और उस फाइटर का नाम रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल है, जो मौजूदा ONE लाइटवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं।
“द इम्मोर्टल” दूसरी बार अपने मॉय थाई टाइटल को डिफेंड करेंगे, जहां उन्हें दिमित्री मेन्शिकोव की चुनौती से पार पाना होगा। हैरिसन इस मैच पर करीब से नजर बनाए रखेंगे और वो मानते हैं कि इस बार भी डच-सूरीनामी स्टार जीत दर्ज कर सकते हैं, जो 21 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।
हैरिसन ने कहा:
“इरसल मेरे पसंदीदा लाइटवेट फाइटर हैं और मैं कभी उन्हें हारता नहीं देखना चाहता। उन्होंने सिंसामट क्लिनमी को हराकर साबित किया कि वो किसी को भी हरा सकते हैं। वो 3 राउंड्स में पिछड़ रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने खतरनाक बॉडी शॉट लगाकर जीत दर्ज की।”
इरसल के एक पुराने प्रतिद्वंदी भी इस कार्ड का हिस्सा हैं, जो जीत की लय वापस प्राप्त कर चैंपियनशिप के एक कदम करीब पहुंचना चाहेंगे।
नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन को अब तक ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में इरसल के हाथों 2 बार हार मिल चुकी है, लेकिन डच स्टार मानते हैं कि होल्ज़कन वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं।
“द नेचुरल” का सामना आरियन सादिकोविच से होगा। सादिकोविच भी इरसल के हाथों हार झेल चुके हैं और हैरिसन का कहना है कि वो होल्ज़कन को जीतते देख दोबारा टॉप कंटेंडर बनते देखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं सच कहूं तो मुझे होल्ज़कन के अगले प्रतिद्वंदी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मैं नीकी को बड़ी जीत दर्ज करते हुए दोबारा टॉप कंटेंडर्स में शामिल होते देखना चाहता हूं।”
लियाम हैरिसन देखना चाहते हैं कि सुपरबोन हार से कैसे उबरते हैं
ONE Fight Night 11 में एक और धमाकेदार किकबॉक्सिंग मैच होने वाला है। पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन का सामना #5 रैंक के कंटेंडर टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान से होगा।
जनवरी में चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव के हाथों चैंपियनशिप हारने से पहले थाई आइकॉन 3 बड़ी जीत दर्ज कर चुके थे, जिनमें सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग, जियोर्जियो पेट्रोसियन और मरात ग्रिगोरियन के खिलाफ जीत शामिल रही।
“चिंगा” ने ONE Fight Night 6 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के पहले राउंड में सुपरबोन को खूब क्षति पहुंचाई और दूसरे राउंड में सबको चौंकाते हुए उन्हें फिनिश किया। “हिटमैन” जानते हैं कि सुपरबोन के पास स्किल्स हैं, लेकिन वो जानने को उत्सुक हैं कि बड़ी हार के बाद थाई स्टार क्या मानसिक रणनीति अपनाते हैं।
हैरिसन ने कहा:
“मुझे सुपरबोन को फाइट करते देखना पसंद है, लेकिन मेरी नजर में मैच का परिणाम इस बात पर निर्भर करेगा कि वो अलाज़ोव के खिलाफ नॉकआउट हार के बाद मानसिक रूप से उबर पाएंगे या नहीं।
“इस तरह के नॉकआउट फिनिश आपको बहुत पीछे धकेल सकते हैं इसलिए उम्मीद करता हूं कि वो उस हार से उबर पाएंगे। उससे पिछली फाइट्स में वो शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।”