गुयेन हुए बाहर, ‘ONE On TNT II’ को टॉड Vs. होगस्टैड करेगा हेडलाइन
ONE Championship ने “ONE on TNT” सीरीज के पहले इवेंट के साथ बहुत ही धमाकेदार अंदाज में उत्तर अमेरिकी प्राइम-टाइम टेलीविजन पर शुरुआत की।
हालांकि गुरुवार, 15 अप्रैल को प्रसारित होने वाले “ONE on TNT II” के मैचों में थोड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन का सामना पहले #5 रैंक के कंटेंडर “द फ़ाइटिंग गॉड” किम जे वूंग से को-मेन इवेंट में होना था।
लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल के चलते गुयेन को फाइट करने की इजाजत नहीं मिली है और इस बाउट को कार्ड से हटा दिया गया।
इसकी जगह ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड और #3 रैंक की एटमवेट मॉय थाई कंटेंडर ऐनी “निंजा लाइन” लाइन होगस्टैड के मॉय थाई मुकाबले को को-मेन इवेंट के लिए चुना गया है।
इसके अलावा बाकी एथलीट्स को भी स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल के चलते हटाया गया है। लीड कार्ड में अब तीन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच देखने को मिलेंगे।
लीड कार्ड को दो फेदरवेट नॉकआउट आर्टिस्ट हेडलाइन करेंगे, जिसमें मंगोलियाई हार्ड हिटर शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग की भिड़ंत जापानी स्टार योशिकी नाकाहारा से होगी।
इसके अलावा दक्षिण कोरियाई स्टार किम क्यु सुंग के सामने पहली बार सर्कल में उतर रहे चीनी फ्लाइवेट वांग “लिटल वर्लविंड” शुओ होंगे। अमेरिकी स्टार मिचेल “मामाज़ बॉय” चमाली डेब्यू करते हुए जापानी स्टार शुया “स्टेल्थ” कामिकुबो से टक्कर लेंगे।
इस इवेंट में होने वाले सभी मैचों पर एक नजर।
“ONE on TNT II” का मेन कार्ड
- (c) क्रिश्चियन ली vs. टिमोफी नास्तुकिन (ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल)
- जेनेट टॉड vs. ऐनी लाइन होगस्टैड (मॉय थाई – एटमवेट)
“ONE on TNT II” का लीड कार्ड
- शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग vs. योशिकी नाकाहारा (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
- किम क्यु सुंग vs. वांग शुओ (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
- मिचेल चमाली vs. शुया कामिकुबो (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
ये भी पढ़ें: ‘ONE On TNT I’ के बाद जॉनसन, मागोमेडालिएव और ‘रग रग’ ने क्या कहा?