हैरिसन को पहले राउंड में नॉकआउट कर नोंग-ओ ने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा
जब ONE Fight Night 1 के को-मेन इवेंट में ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की शुरुआत हुई, तब लोगों के मन में सवाल उमड़ रहा था कि नोंग-ओ गैयानघादाओ चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे या ब्रिटिश स्ट्राइकिंग सुपरस्टार लियाम हैरिसन नए वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रहने वाले हैं।
मगर पहले राउंड में 2:10 मिनट के समय पर थाई लैजेंड ने साबित किया कि उन्हें हराना कितना मुश्किल है। उन्होंने अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले के पहले राउंड में हैरिसन को फिनिश किया।
मैच शुरू होते ही दोनों ओर से लो किक्स लगना शुरू हुईं। दोनों में से किसी की किक्स क्लीन तरीके से लैंड नहीं हो पाईं इसलिए उन्होंने शिन को क्षति पहुंचाने की रणनीति को छोड़ते हुए बॉडी के ऊपरी हिस्सों पर अटैक करना शुरू किया।
थाई एथलीट की किक्स ने #5 रैंक के कंटेंडर की बाइसेप को क्षति पहुंचाई और जब ब्रिटिश स्टार ने हाई किक्स से काउंटर करने की कोशिश की, तब डिफेंडिंग चैंपियन आगे से हट गए।
नोंग-ओ ने एक बार फिर लो किक्स की राह चुनी और एक मौके पर उनकी किक हैरिसन के घुटने पर जाकर लैंड हुई, जिससे चैलेंजर मैट पर गिरते-गिरते बचे।
नोंग-ओ जानते थे कि उनके प्रतिद्वंदी कमजोर महसूस करने लगे हैं इसलिए उन्होंने किक्स लगानी जारी रखीं।
उन्होंने आगे आकर जैब लगाए और लो किक्स भी लगाईं, जिनमें से एक हैरिसन के उसी घुटने पर जाकर लैंड हुई और इस वजह से “हिटमैन” के लिए काउंट शुरू किया गया।
हैरिसन मैट पर बैठ गए, उनका दिल उनसे खड़े होने के लिए कह रहा था लेकिन उनके पैर जवाब दे चुके थे। हैरिसन अंत में खड़े नहीं हो पाए और उन्हें अपने पैर को पकड़ते देख रेफरी ने मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।
ये नोंग-ओ का छठा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस रहा, जिसके लिए उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला। इसके साथ उन्होंने खुद को डिविजन के टॉप पर बनाए रखने में सफलता पाई।