स्ट्राइकिंग का जलवा दिखाना और अमेरिका में मॉय थाई को बढ़ावा देना चाहते हैं नोंग-ओ
अगर अधिक उत्तर अमेरिकी फैंस मॉय थाई से लगाव कर बैठते हैं तो नोंग-ओ गैयानघादाओ उन सबके लिए आकर्षण का केंद्र बने होंगे।
थाई स्टार इस खेल के लैजेंड हैं और अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में उन्हें अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को छठी बार डिफेंड करना होगा, जहां उनकी भिड़ंत लियाम हैरिसन से होगी।
उनके मैच को अमेरिकी प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा और दोनों खतरनाक स्ट्राइकर्स की भिड़ंत के ऐतिहासिक रहने की उम्मीद की जा रही है।
नोंग-ओ अमेरिकी फैंस के सामने परफॉर्म करने को लेकर उत्साहित हैं और वो मानते हैं कि ब्रिटिश सुपरस्टार के खिलाफ एक यादगार फिनिश ना केवल मॉय थाई के खेल बल्कि अमेरिका में भी उन्हें एक बड़े कॉम्बैट स्पोर्ट्स सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रहा होगा।
35 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“मैं अमेरिकी क्राउड के साथ लाखों लोगों को अपनी स्किल्स दिखाने को बेताब हूं। मैं फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाला हूं।
“मैं अमेरिकी फैंस के सामने नॉकआउट से जीतना चाहता हूं। मैं लियाम हैरिसन को नॉकआउट करते हुए टॉप पर बने रहने की कोशिश करूंगा।”
अमेरिका में बॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की लोकप्रियता को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि मॉय थाई भी इस देश में खूब नाम हासिल कर सकता है।
अच्छी बात ये है कि ONE Championship की मॉय थाई बाउट्स में 4-औंस के MMA ग्लव्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए फाइट में एक्शन, आक्रामकता और तीव्रता देखने को मिलेगी, जो आज तक काफी अमेरिकी फैंस ने नहीं देखी है।
इसी वजह से नोंग-ओ Prime Video जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के जरिए अमेरिकी फैंस को मॉय थाई के खेल से वाकिफ कराना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“ये अमेरिकी फैंस के लिए मॉय थाई को अच्छे से जानने और दुनिया में इस खेल को बढ़ावा देने का मौका है। मैं उन्हें दिखाना चाहता हूं कि अन्य मार्शल आर्ट्स की तुलना में मॉय थाई अधिक खतरनाक स्टाइल है।”
रोडटंग की तरह अमेरिका में स्टार बनना चाहते हैं नोंग-ओ
अप्रैल 2021 में हुए “ONE on TNT I” में थाई मेगास्टार रोडटंग जित्मुआंगनोन ने डेनियल विलियम्स के साथ धमाकेदार फाइट करते हुए खुद को अमेरिकी फैंस से वाकिफ कराया था।
रोडटंग भी ONE Fight Night 1 में फाइट कर रहे होंगे, जहां उनकी भिड़ंत ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में सवास माइकल से होगी, लेकिन 2021 फाइट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजे जाने के कारण वो अमेरिका में पहले ही नाम कमा चुके हैं।
नोंग-ओ भी लियाम हैरिसन को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हराकर इसी तरह का फेम हासिल करना चाहते हैं।
ये नोंग-ओ के पास लगातार चौथी नॉकआउट जीत करने का मौका है इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो अमेरिकी फैंस के सामने किस तरह का प्रदर्शन करना चाहते हैं।
थाई लैजेंड ने कहा:
“मैं रोडटंग की तरह ग्लोबल आइकॉन बनना चाहता हूं। मैं खुद को अमेरिकी फैंस के सामने पेश करने को बेताब हूं और वहां के लोगों का दिल जीतना चाहता हूं। जो लोग मुझे नहीं जानते उन्होंने मेरे स्टाइल को नहीं देखा है इसलिए मैं खुद के साथ अपने स्टाइल से भी उन्हें वाकिफ कराना चाहता हूं।”