नोंग-ओ ग्यांगडाओ ने नॉकआउट जीत से सिंगापुर में भरा जोश
थाईलैंड के दो सर्वश्रेष्ठ एथलीटों ने ONE: EDGE OF GREATNESS के मुख्य इवेंट में विदेशी धरती पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया, लेकिन आखिर में सिंगापुर के नोंग-ओ ग्यांगडाओ ONE बेंटमवेटवेट टाइटल पर अपना कब्जा जमा लिया।
थाई लीजेंड ने शुक्रवार 22 नवंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में एक बड़े विश्व खिताब के लिए सैमापेच फेयरटेक्स हुए मुकाबले में उन्हें चौथे राउंड में नॉकआउट कर पूरे सिंगापुर में जोश भर दिया।
🔥 BOUT OF THE NIGHT 🔥Nong-O Gaiyanghadao knocks out Saemapetch Fairtex with a MASSIVE right hand to remain the one and only ONE Bantamweight Muay Thai World Champion!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEEOGHTW🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, November 22, 2019
पहले राउंड में जोनों एथलीटों के बीच बेहद कड़ा संघर्ष देखने को मिला। नोंग-ओ ने अपने विशिष्ट सीघे घुटने से हमला किया और सीधे हाथ से अपने विरोधी को धकेला, लेकिन सैमापेच पर इस का ज्यादा असर नहीं हुआ। उन्होंने अपने पंचों से मुकाबला किया और अपने दाहिने हुक और बाएं किक के लिए जगह बना ली।
हालाँकि, दूसरे राउंड में बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन के बचाव कौशल ने माहौल में गर्मी पैदा कर दी। इस दौरान सैमापेच को कुछ हमले करने का मौका मिलने पर थोड़ी खुशी हुई, लेकिन नोंग-ओ तत्काल ही उन्हें अपनी ताकत का अहसास करा दिया। एवोल्यूशन प्रतिनिधि ने अपने पूरी ताकत से दाहिने हाथ से अपने विरोधी पर हमला कर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
राउंड के आखिरी मिनट में नोंग-ओ ने पटाया निवासी एथलीट के खिलाफ एक बड़े क्रॉस का उपयोग किया, लेकिन इसके बाद कई अपरकट मारते हुए उन्हें कैनावास पर गिरा दिया।
कुछ देर बाद ही सैचापेप फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए। इस पर नोंग-ओ ने अपने पंच व कोहनी से लगातार हमले जारी रखे और फिर आखिर में अपने दाहिने अपरकट से सैमापेच को फिर से गिरा दिया।
बेहद संघर्षपूर्ण स्थिति में खत्म हुए दूसरे राउंड के बाद दोनों एथलीट तीसरे राउंड में ताजगी के साथ वापस आए। नोंग-ओ ने आगे बढ़ते हुए हमला करने का प्रयास किया, लेकिन सेमापच ने अपने हमवतन के शरीर और पैरों पर अपनी किक्स से कई हमले कर दिए।
बेंटमवेट किंगपिन फिनिश को खोजने के लिए उत्सुक दिख रहे थे और कठोर हुक और कोहनी के साथ आगे बढ़ गए, लेकिन फेयरटेक्स ने अपने शक्तिशाली दाएं हुक-बाएं क्रॉस संयोजन के साथ उन्हें करारा जवाब दिया।
ऐसा लग रहा था कि सैमापेच चौथे राउंड में कोना बदल सकते हैं। हालांकि नोंग-ओ ने उन्हें अपने पैरों से धराशाही कर दिया, लेकिन वह फिर से खड़े हुए और बाएं किक और बाएं क्रॉस के साथ तकड़ा वार कर दिया।
इसके बाद भी विश्व चैंपियन की ताकत नजर आ रही थी। ऐसे में उन्होंने सैमापेच को कैनवास पर धराशाही करने के लिए एक बार फिर से अपने सीधे हाथ का दमदार प्रयोग किया और टीकेओ हासिल कर लिया।
चौथे राउंड के 1:46 मिनट पर मिले इस यादगार नॉकआउट ने नोंग-ओ के रिकॉर्ड को 261-54-1 पर पहुंचा दिया। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट संगठन में अपने तीसरे वर्ल्ड टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।
यह भी पढ़ें: अमीर खान ने ईव टिंग के खिलाफ दर्ज की संघर्षपूर्ण जीत