नोंग-ओ ने माइकी मुसुमेची को मॉय थाई ट्रेनिंग देने के बाद उनकी तारीफ की
मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची कई स्किल्स से सुसज्जित मार्शल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं।
ONE Fight Night 15 में पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन शिन्या एओकी के खिलाफ ओपनवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच से कुछ हफ्ते पहले BJJ सुपरस्टार अपनी कॉम्बैट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग में ग्राउंड गेम के अलावा भी कई पहलुओं को जोड़ रहे हैं।
मुसुमेची 7 अक्टूबर को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे क्योंकि वो इन दिनों कई महान मॉय थाई फाइटर्स के साथ समय बिता रहे हैं।
हालांकि वो एओकी के खिलाफ मैच में स्ट्राइक्स नहीं लगा रहे होंगे, लेकिन कुछ समय पूर्व उन्होंने MMA में आने की इच्छा जताई थी। मुसुमेची इन दिनों Superbon Training Camp में 8 बार के पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
नोंग-ओ ने मुसुमेची द्वारा उनके ट्रेनिंग सेंटर में आने के बारे में onefc.com से बात की। उन्होंने 5 बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन की जमकर तारीफ करते हुए कहा:
“माइकी हाल ही में एक बार मेरे साथ ट्रेनिंग करने के लिए आए थे, लेकिन हमने पहले ही अगली क्लास का शेड्यूल तैयार कर लिया है। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। जिम में उन्हें देखकर सब लोग उत्साहित हो उठे थे।”
मुसुमेची को अपने दोस्ताना व्यवहार के लिए जाना जाता है और थाई स्टैंड-अप फाइटर्स ने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया।
नोंग-ओ के अनुसार BJJ स्टार ग्राउंड गेम के अलावा अन्य स्किल्स में भी सुधार करने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने कहा:
“मुझे लगता है कि माइकी बहुत जल्दी चीज़ों पर पकड़ बना लेते हैं। वो जुनून से भरे हैं और किसी काम को पूरी लगन से करते हैं। चाहे उनके मॉय थाई मूव्स अभी ज्यादा अच्छे ना हों, लेकिन प्रतिबद्ध होना उन्हें जल्दी चीज़ों पर पकड़ बनाने में मदद करेगा। लोग बहुत जल्द माइकी का नया रूप देखने वाले हैं।”
नोंग-ओ ने मुसुमेची की मॉय थाई ट्रेनिंग का प्लान बताया
हालांकि मॉय थाई मुसुमेची को एक बेहतर मार्शल आर्टिस्ट बनाएगा, लेकिन उन्हें स्ट्राइकिंग आर्ट्स में महारत हासिल करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।
मगर नोंग-ओ हामा ने “डार्थ रिगाटोनी” के स्टैंड-अप गेम को बेहतर करने के लिए प्लान तैयार किया है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा है कि सबकी शुरुआत सबसे निचले स्तर से होती है:
“मॉय थाई में हम उन्हें सबसे पहले बुनियादी स्किल्स के बारे में सिखाएंगे। जैसे किक लगाना, पंच लगाना, मॉय थाई मूव्स का कैसे इस्तेमाल करना है और साथ ही उन्हें ताकत और सटीक मूव्स लगाने के बारे में भी सिखाएंगे।”
मुसुमेची के लिए अच्छी बात ये है कि उन्हें मॉय थाई के दिग्गज खुद ट्रेनिंग दे रहे हैं।
नोंग-ओ को मॉय थाई इतिहास के सबसे महान फाइटर्स में से एक माना जाता है और वो कई दशकों के अनुभव को BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर के साथ साझा कर रहे होंगे।
उन्होंने कहा:
“हम अगली क्लास में उन्हें तकनीक के बारे में सिखाने वाले हैं, जैसे मॉय थाई मूव्स को अच्छी टाइमिंग के साथ कैसे लगाया जा सकता है।”