27 सितंबर को होने वाले ONE Friday Fights 81 में नोंग-ओ, सैम-ए सहित अन्य मॉय थाई स्टार्स जोड़े गए
चार टॉप मॉय थाई फाइट्स के साथ 27 सितंबर को होने वाले ONE Friday Fights 81: Superbon vs. Nattawut का बाउट कार्ड और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है।
खेल के कुछ सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियंस के मैच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले एशियाई प्राइमटाइम इवेंट में उभरते कंटेंडर्स के साथ बुक किए गए हैं, जो टॉप पर पहुंचने का लक्ष्य बना रहे हैं।
लंबे समय के पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा अपराजित रूसी सनसनी कियामरन नबाती के खिलाफ एक्शन में लौटेंगे।
आठ वर्ल्ड टाइटल जीत के साथ नोंग-ओ डिविजन के इतिहास में सबसे प्रभावशाली एथलीट हैं, जिसमें लगातार पांच फिनिश भी शामिल है।
थाई दिग्गज 2023 में जोनाथन हैगर्टी के खिलाफ बेल्ट खो दी थी और उस साल के अंत में निको कैरिलो से भी हार गए थे, लेकिन फिर अप्रैल में उन्होंने “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन के साथ वापसी की।
दूसरी ओर, नबाती एक और बड़े दिग्गज को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहते हैं।
ONE में तीन जीत के साथ 21-0 का रिकॉर्ड रखने वाले 29 वर्षीय एथलीट मौजूदा #2 कंटेंडर के खिलाफ एक शानदार जीत से बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं।
एक और पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ 27 सितंबर को अपनी वापसी करेंगे, जब वो अकरम “ला पेपिते” हमीदी के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।
सैम-ए ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन होने के साथ-साथ पहले ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी थे और हाल की दो हार मौजूदा पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज प्राजनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ आई हैं।
40 साल की उम्र में सैम-ए उभरते सितारों से भरे स्ट्रॉवेट मॉय थाई डिविजन में एक दिग्गज हैं, लेकिन वो ये साबित करना चाहते हैं कि अभी भी जीत के भूखे दावेदारों के साथ टिके रह सकते हैं।
हमीदी वैसे ही प्रतिद्वंदी हैं।
25 साल की उम्र में अल्जीरियाई स्ट्राइकर स्ट्रॉवेट रैंकिंग्स में अपने लिए एक उज्ज्वल भविष्य को देखते हैं। उन्होंने अपनी दोनों ONE जीतों में नॉकआउट अर्जित किए हैं और केवल प्राजनचाई से जजों के निर्णय से हारे हैं। इसलिए उनके पास इस बड़े अवसर में अनुभवी योद्धा को कड़ी टक्कर देने का कौशल मौजूद है।
सुआब्लैक टोर प्रान49 और कुलबडम बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन में मुकाबला करेंगे और दोनों ही जीत की पटरी पर वापस आने के लिए उत्सुक हैं।
सुआब्लैक ने चार नॉकआउट्स के साथ ONE में 6-0 के रिकॉर्ड से शुरुआत की, लेकिन पिछले जून में नबाती से अपनी पहली प्रमोशनल हार के बाद वो अपनी चढ़ाई फिर से शुरू करने के लिए प्रेरित होंगे।
इस बीच दो बार के लुम्पिनी स्टेडियम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कुलबडम का लगातार पांच मुकाबलों में अपराजित रहने का क्रम लगातार दो हार के साथ टूट चुका है, लेकिन ये शक्तिशाली स्ट्राइकर किसी भी मैच को फिनिश करने से केवल एक पंच दूर हैं।
अंत में फेदरवेट डिविजन में शैडो सिंघा माविन का मुकाबला मोहम्मद सियासरानी से होगा।
पूर्व Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन शैडो ने अपने डेब्यू में हार के बाद लगातार दो प्रभावशाली जीत हासिल की हैं, जिससे वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
हालांकि, उन्हें ईरान के सियासरानी से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो अब तक ONE में 4-0 के रिकॉर्ड के साथ अपराजित हैं, जिसमें उनके आखिरी मुकाबले में थाई दिग्गज सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग पर उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत भी शामिल है।
ये चार मुकाबले एक दिलचस्प कार्ड में जुड़ रहे हैं, जिसे सुपरबोन vs. जो नाटावट फाइट हेडलाइन करेगी और इसमें टकेरु सेगावा vs. ब्लैक पैंथर और हिरोकी अकिमोटो vs. इलियास एनाहाचि जैसी रोमांचक फाइट्स भी शामिल हैं।