मरात ग्रिगोरियन के साथ छठी कठिन फाइट के लिए सिटीचाई तैयार – ‘मैंने एक बार भी बिना चोटिल हुए उन्हें नहीं हराया है’

Sitthichai Sitsongpeenong Mohammed Siasarani ONE Friday Fights 32 3

सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और मरात ग्रिगोरियन के बीच पांच फाइट की प्रतिद्वंदिता आधुनिक किकबॉक्सिंग की सबसे प्रतिष्ठित कहानियों में से एक है और वे इस सप्ताह एक और अध्याय जोड़ने के लिए तैयार हैं।

रविवार, 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले ONE 165: Superlek vs. Takeru में ये दोनों दमदार फेदरवेट फाइटर्स छठी बार आमने-सामने होंगे और इस मुकाबले में सिटीचाई एक जबरदस्त घमासान की उम्मीद कर रहे हैं।

उनका पिछला हर एक मैच रोमांचक रहा है और हालांकि “किलर किड” उन मुकाबलों में 4-1 के रिकॉर्ड से आगे हैं, वो अपने अनुभव से जानते हैं कि एरियाके एरीना में कुछ भी आसान नहीं होगा।

उनकी प्रतिद्वंदिता पर विचार करते हुए सिटीचाई ने कहा:

“मरात को चार बार हराना एक महत्वपूर्ण कारक था जिसने मुझे दुनिया के टॉप किकबॉक्सर्स में से एक बना दिया। ये मेरे करियर में एक बड़ा मोड़ था क्योंकि जब मैंने मरात को हराया था तब वो पहले से ही एक प्रसिद्ध फाइटर थे इसलिए मैं और अधिक प्रसिद्ध हो गया।

“उन चार जीतों को याद करूं तो मुझे वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी क्योंकि वो कोई साधारण स्ट्राइकर नहीं हैं, वो सबसे ताकतवर स्ट्राइकर्स में से एक हैं। उनसे लड़ने के लिए मुझे अपना होमवर्क करने की जरूरत थी। और एक बार भी मैंने चोटिल हुए बिना उन्हें नहीं हराया।”

सिटीचाई इस फाइट के लिए भी उतने ही प्रेरित हैं जितने अपने पिछले किसी मुकाबले के लिए थे। ये इसलिए क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और दांव पर बहुत कुछ लगा होगा।

ग्रिगोरियन वर्तमान में फेदरवेट किकबॉक्सिंग डिविजन की रैंकिंग्स में #2 पायदान पर हैं और सिटीचाई #3 पर हैं, जिसका मतलब है कि टोक्यो में जीत महत्वपूर्ण होगी।

साथ ही दोनों पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज अब 32 साल के हो चुके हैं और यहां एक और हार ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने की उनकी आकांक्षाओं को पटरी से उतार सकती है।

“किलर किड” ने कहा: 

“मुझे लगता है कि हम भविष्य में फिर से मिलेंगे क्योंकि हम दोनों एक ही स्तर पर हैं और हमारा कौशल हमें फिर से एक-दूसरे का सामना करने के लिए ला सकता है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। और मैं सातवीं या आठवीं बार भी उनसे लड़ने के लिए तैयार हूं।

“ONE में हर फाइट महत्वपूर्ण है क्योंकि ये इस समय दुनिया का नंबर एक प्रोमोशन है। लेकिन, निःसंदेह ये हम दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण मुकाबला है। इस फाइट का विजेता वर्ल्ड टाइटल के मौके के एक कदम और करीब होगा।

“भले ही मैं हार जाऊं, लेकिन मैं उम्मीद नहीं छोड़ूंगा। मैं अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करूंगा। और संदेह करने वालों के लिए मैं इस फाइट में खुद को उनके सामने साबित करूंगा। मेरे करियर का अंत अब ज्यादा दूर नहीं है इसलिए मैं इसमें सब कुछ लगा दूंगा।”

‘बेहतर’ मरात ग्रिगोरियन को हराने के लिए सिटीचाई ने रणनीति तैयार की

पहले ही 21 राउंड्स में एक-दूसरे का सामना करने के बाद सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग मरात ग्रिगोरियन को अच्छी तरह से जानते हैं और इसका मतलब है कि वो अर्मेनियाई स्टार को कम नहीं आंक रहे हैं।

इसके अलावा “किलर किड” ने ग्रिगोरियन में तब से विकास देखा है जब वे आखिरी बार लगभग पांच साल पहले लड़े थे। इसलिए उन्हें ONE 165 की रिंग में अपने प्रतिद्वंदी की कार्बन कॉपी का सामना करने की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने बताया: 

“मरात के हाथों में बहुत जोर है। उनके खिलाफ लड़ना वास्तव में बहुत कठिन है। मैंने इसे कई बार अनुभव किया है। लेकिन मैं अपनी चपलता और फाइट आईक्यू (सूझ-बूझ) की बदौलत उन्हें चार बार हराने में कामयाब रहा। मैं उनकी नॉकआउट पावर को कम नहीं आंक सकता। अगर मैं काफी लापरवाह रहा तो वो मुझे एक ही मुक्के में नॉकआउट कर सकते हैं।

“हमारी पिछली फाइट के बाद से उनमें सचमुच काफी सुधार हुआ है। पहले वो बिना सोचे-समझे आगे बढ़ जाते थे। लेकिन अब वो और अधिक रणनीति के साथ लड़ते हैं। वो जानते हैं कि कब पीछे हटना है। ऐसा लगता है कि उनकी शैली अधिक तकनीकी है।”

इसके बावजूद दिग्गज थाई स्ट्राइकर का मानना ​​है कि उन्होंने अपने पुराने प्रतिद्वंदी से निपटने के लिए सही रणनीति बनाई है।

पिछली बार जब वे एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे, तब पांच राउंड की कठिन फाइट में सिटीचाई को हार का स्वाद चखना पड़ा था और अब वो कुछ अतिरिक्त तरकीबों के साथ जीतने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने आगे कहा: 

“मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मैंने एक अच्छा गेम प्लान बनाया है। मैंने अपने प्रशिक्षक और ट्रेनिंग पार्टनर्स से उनकी शैली की नकल करने के लिए कहा और मुझे उन्हें हराने का एक तरीका मिल गया है। मैंने उनके मुक्कों को बेअसर करने के लिए अपने घुटनों को तैयार किया है।

“मुझे लगता है कि तीनों राउंड्स मजेदार और रोमांचक होने वाले हैं। लेकिन मेरा मानना ​​है कि मैं उनसे बेहतर कर सकता हूं।” 

किकबॉक्सिंग में और

Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 6
Jackie Buntan Anissa Meksen ONE 169 86
Adriano Moraes Danny Kingad ONE 169 50
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280
Oumar Kane Marcus Almeida ONE Fight Night 13 92
Kade Ruotolo Blake Cooper ONE 167 68
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20