अमीर नासेरी ने जोनाथन हैगर्टी को डोमिनेट करने का दावा किया – ‘उनमें कोई खास बात नहीं है’

Savvas Michael Amir Naseri ONE157 1920X1280 8

अमीर नासेरी जीत की लय वापस प्राप्त करने को बेताब हैं और ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में उनके पास ऐसा करने का सुनहरा मौका होगा।

अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को ईरानी-मलेशियाई स्ट्राइकर का सामना ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट में ब्रिटिश सुपरस्टार जोनाथन हैगर्टी से होगा।

ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में सवास माइकल के खिलाफ हार के बाद पूर्व Omnoi Stadium चैंपियन ONE में अपनी पहली जीत दर्ज कर खुद को टॉप एथलीट्स में से एक के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

नासेरी ने कहा:

“मैं उस फाइट से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से फिट महसूस नहीं कर रहा था। उस डेब्यू फाइट से मुझे काफी अनुभव मिला और मैं अगली फाइट से पहले बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।

“मैंने फाइट का ऑफर मिलने के तुरंत बाद इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। मैं हैगर्टी को डोमिनेट करते हुए जीत की उम्मीद कर रहा हूं। मैंने एक पल भर के लिए भी नहीं सोचा और तुरंत फाइट को स्वीकार किया। मेरी हैगर्टी के खिलाफ फाइट मिलने के प्रति ये मानसिकता रही।”

उनके लिए हैगर्टी को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

“द जनरल” ने ONE Championship में कई शानदार जीत दर्ज की हैं और उनकी वर्ल्ड-क्लास स्किल्स उन्हें दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर्स में से एक बनाती हैं।

वो 2019 में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी बने और इस समय डिविजन में #2 रैंक के कंटेंडर हैं।

मगर नासेरी को इन उपलब्धियों से डर नहीं लग रहा। 30 वर्षीय स्टार मानते हैं कि वो एक हाई-प्रोफाइल प्रतिद्वंदी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने वाले हैं।

उन्होंने कहा:

“मेरे हिसाब से हैगर्टी के पास 3 चीज़ें हैं, उनकी स्पीड, तकनीक और चतुराई। ये सब उनकी ताकत हैं, लेकिन उनकी कुछ कमजोरियां भी हैं। उनके पास ज्यादा पावर नहीं है और एक ही तरीके से स्ट्राइक्स लगाते हैं।

“मैंने अपने करियर में बहुत चालाक और तकनीकी तौर पर अच्छे फाइटर्स का सामना किया है और हैगर्टी में भी मुझे उन्हीं की तरह लगते हैं। मैंने अधिकांश मौकों पर उन टॉप फाइटर्स को हराया है और इस बार भी परिणाम पहले जैसा आने वाला है। मैं हैगर्टी को डोमिनेट करते हुए जीत की उम्मीद कर रहा हूं क्योंकि उनमें कोई खास बात नहीं है।”

अमीर नासेरी: ‘नॉकआउट मेरी पहली प्राथमिकता’

अमीर नासेरी ONE Championship में अपनी पहली जीत यादगार तरीके से दर्ज करना चाहते हैं।

अगर ईरानी-मलेशियाई एथलीट को हैगर्टी पर जीत मिली और ग्रां प्री के किसी फाइनलिस्ट को बाहर होना पड़ा तो उन्हें बाहर होने वाले फाइटर के स्थान पर शामिल किया जा सकता है।

मगर इस समय उनका ध्यान फाइनल में जगह बनाने पर नहीं है। फिलहाल के लिए Tiger Muay Thai टीम के स्टार उन चीज़ों पर ध्यान देना चाहते हैं, जिन्हें वो अपने कंट्रोल में रख सकते हैं।

उन्होंने कहा:

“मैं मानता हूं सब चीज़ों के होने के पीछे कोई ना कोई कारण छुपा होता है। अपने डेब्यू में बेकार प्रदर्शन के बाद मुझे इस मौके की सख्त जरूरत थी। ग्रां प्री मेरे लिए एक विकल्प के तौर पर था। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए जीत प्राप्त करना चाहता हूं, फिर चाहे वो ग्रां प्री में हो या कहीं और।

“मैं जीत प्राप्त करना चाहता हूं इसलिए मुझे केवल सब्र से काम लेने की जरूरत है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और उन्हें फिनिश करने के लिए तैयार हूं। मेरी पहली प्राथमिकता नॉकआउट करने की रहने वाली है।”

न्यूज़ में और

Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978
1838