एड्रियानो मोरेस को एको रोनी सपुत्रा ने बनाया अपना लक्ष्य – ‘अब टॉप रैंक्स में शामिल होने का समय आ गया है’
“डायनामाइट” एको रोनी सपुत्रा ने 2022 में भी अपनी शानदार लय को जारी रखा इसलिए अगले साल उन्हें टॉप फ्लाइवेट एथलीट्स पर प्रहार करने के लिए आत्मविश्वास मिला है।
चान रोथाना और योडकाइकेउ “Y2K” फेयरटेक्स जैसे बड़े स्टार्स के खिलाफ जीत के बाद इंडोनेशियाई स्टार ने अपनी विनिंग स्ट्रीक को 7 मैचों पर पहुंचा दिया है और मानते हैं कि उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
सपुत्रा ने अपने विरोधियों को झकझोरा है क्योंकि उनकी ये सभी जीत पहले राउंड में आई हैं।
Evolve MMA टीम के स्टार मानते हैं कि ये उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता का नतीजा है।
सपुत्रा ने कहा:
“मेरे लिए साल 2022 बहुत अच्छा रहा है और इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखता हूं। काफी लोगों ने मुझे चान रोथाना और योडकाइकेउ के खिलाफ मैचों में कम आंका था। वो मुझे बहुत निचले दर्जे का फाइटर मानते थे।
“अब अनुशासित रहने, कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग करने की वजह से ही मैं 2022 में इतना सबकुछ प्राप्त कर सका हूं। व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो 2022 में मैंने एक नए अध्याय में प्रवेश किया है। अब टॉप रैंक्स में शामिल होने का समय आ गया है।”
सपुत्रा को जीत की लय से काफी आत्मविश्वास मिला है और उन्होंने अगले साल के लिए बड़े प्लान तैयार किए हैं।
अप्रैल 2019 में अपने MMA करियर की एकमात्र हार झेलने के बाद उन्होंने सभी चुनौतियों को पार किया है। अब इंडोनेशियाई स्टार खुद को एक टॉप फ्लाइवेट कंटेंडर के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
सपुत्रा जानते हैं कि अब उनके लिए आगे बढ़ना आसान नहीं होगा। उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी, लेकिन वो निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं 2023 में अच्छा करना चाहता हूं, लेकिन टॉप पर पहुंचने में समय लगेगा। मेरा पहला लक्ष्य टॉप-5 में आना है, जिसके लिए मैं कोई शॉर्टकट नहीं लेना चाहता। मैं एक बार में एक ही चीज़ पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ूंगा और ऐसा नहीं सोचना चाहता कि मैं कुछ भी कर सकता हूं। मुझे ज्यादा आगे के बारे में ना सोचकर वर्तमान स्थिति से निपटना होगा। स्पष्ट तौर पर कहूं तो मुझे हर एक मैच को जीतना है।”
अपमानित महसूस करने के कारण पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से भिड़ना चाहते हैं एको रोनी सपुत्रा
आमतौर पर इंडोनेशियाई स्टार एको रोनी सपुत्रा खुद अपने प्रतिद्वंदियों को नहीं चुनते, लेकिन 2023 में वो एक फाइटर का सामना जरूर करना चाहेंगे।
31 वर्षीय एथलीट केवल अपने गेम पर ध्यान देते आए हैं, लेकिन एक पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन की बात सुनकर वो अपमानित महसूस कर रहे हैं और उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं।
सपुत्रा ने कहा:
“मेरी पत्नी ने मुझे इस बात को जनता के सामने कहने से मना किया है, लेकिन एक एथलीट द्वारा मेरी लिउ पेंग शुआई के खिलाफ जीत के बाद कही गई बात के कारण मुझे गुस्सा आ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे आसान प्रतिद्वंदी मिला था, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया। उनका नाम एड्रियानो मोरेस है इसलिए अपने अगले मैच के बाद मैं उन्हें चैलेंज करना चाहता हूं।
“मैंने अपनी पत्नी से कहा, ‘मैं उनसे भिड़ना चाहता हूं क्योंकि वो मुझे कम आंकते हैं।’ इसका मतलब ये नहीं कि मैं बहुत जल्द टॉप पर पहुंचने के बारे में सोच रहा हूं। मैं केवल उस एथलीट का सामना करना चाहता हूं, जिसने मुझे कम आंकने की भूल की है।”
मोरेस का ध्यान इस समय 6 मई, 2023 को ONE Fight Night 10 में होने वाली ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ ट्राइलॉजी वर्ल्ड टाइटल फाइट पर है, लेकिन सपुत्रा का सोचना है कि वो इस दौरान एक और जीत दर्ज करते हुए ब्राजीलियाई एथलीट के खिलाफ मैच की नींव रख सकते हैं।
सपुत्रा कोई शॉर्टकट नहीं लेना चाहते, लेकिन मानते हैं कि वो “मिकीन्यो” को कड़ी चुनौती देने की काबिलियत रखते हैं।
उन्होंने कहा:
“लोग कह सकते हैं कि मैं मोरेस का सामना करने के लिए जल्दबाजी कर रहा हूं, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है। मैं उन्हें जल्द से जल्द फिनिश करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने अपने कमेंट को डिलीट किया, अगर उनमें हिम्मत होती तो वो ऐसा ना करते। वो ऐसा कहना चाहते तो कमेंट को डिलीट नहीं करना चाहिए था।
“मुझमें जोश भरा हुआ है। मैं अगले मैच के बाद उन्हें ललकारने वाला हूं क्योंकि मुझे उन्हें सबक सिखाना है।”