ONE Fight Night 10 में शामिल हुई ओक रे यूं और लोवेन टायनानेस की फाइट
ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में अब एक और रोमांचक लाइटवेट MMA बाउट को शामिल कर लिया गया है।
दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन शनिवार, 6 मई को पहली बार अमेरिका के कोलोराडो में इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसमें पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन और वर्तमान में #1 रैंक के कंटेंडर ओक रे यूं की भिड़ंत ताकतवर लोवेन टायनानेस से होगी।
टायनानेस जब मुकाबले के लिए सर्कल में वापसी करेंगे, तब अमेरिकी दर्शकों का उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा। वहीं, इस मैच से डिविजन की रैंकिंग्स पर भी बड़ा असर पड़ेगा।
2021 में ओक ONE के ब्रेकआउट स्टार रहे थे। उन्होंने लगातार 3 उलटफेर करते हुए क्रिश्चियन ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल जीतकर सबको आश्चर्य में डाल दिया था।
इसके बाद दक्षिण कोरियाई फाइटर ने ली के साथ 2022 में हुए रीमैच में अपना खिताब गंवा दिया था, लेकिन उनके पास अब भी 16-4 का बेहतरीन रिकॉर्ड है। बस, एक दबदबे वाली जीत उन्हें फिर से टाइटल मैच की कतार में लाकर खड़ा कर सकती है।
31 साल के स्ट्राइकिंग स्पेशलिस्ट के पास मजबूत टेकडाउन और सबमिशन डिफेंस के अलावा शक्तिशाली स्टैंड-अप स्किल्स भी हैं। उनकी ये खासियतें लाइटवेट रैंकिंग्स में किसी भी प्रतिद्वंदी के लिए कठिन चुनौती बन सकती हैं।
दूसरी तरफ, लोवेन टायनानेस के नाम 11-1 का MMA रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में डे सुंग पार्क के खिलाफ विभाजित निर्णय के जरिए जीत दर्ज कर करियर की इकलौती हार से उबरते हुए वापसी की थी।
हालांकि, उनका करियर इंजरी से भरा पड़ा रहा है। फिर भी 32 साल के खतरनाक एथलीट अपने वेट क्लास में किसी को भी चुनौती दे सकते हैं, जब वो पूरी तरह से ठीक हों।
ओक के खिलाफ उनकी रेसलिंग और स्ट्राइकिंग प्रमुख हथियार होंगे। टायनानेस की ये 2016 के बाद सबसे तेज़ वापसी होगी। ऐसे में ये सकारात्मकता उनके लिए फायदेमंद हो सकती है।
ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन के रूप में ओक की वर्तमान स्थिति देखने के बाद दोनों में से किसी भी एथलीट की जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल की कतार में लाकर मजबूती से खड़ा कर देगी।
इतना सबकुछ दांव पर होने के बाद अब दोनों फाइटर्स को अमेरिका में होने वाले शो, जिसको डिमिट्रियस जॉनसन और एड्रियानो मोरेस के बीच ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्राइलॉजी बाउट हेडलाइन करेगी, में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके ही दिखाना होगा।