ONE 157 लीड कार्ड: MMA डेब्यू में वंडरगर्ल की धमाकेदार जीत, बुटासा ने डेब्यू में प्रभावित किया

Nat Jaroonsak Zeba Bano ONE157 1920X1280 40

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, जिसमें जबरदस्त ड्रामा, कई रोचक फिनिश और यादगार परफॉर्मेंस भी देखने को मिली।

3 उभरते हुए MMA स्टार्स ने पहले राउंड में स्टॉपेज से जीत दर्ज की, एक अपराजित किकबॉक्सिंग एथलीट ने अपने डेब्यू को यादगार बनाया और एक नया चेहरा मॉय थाई के इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंट का अल्टरनेट बन गया है।

वहीं 2 एक्शन से भरपूर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल मैचों के साथ लीड कार्ड समाप्त हुआ।

यहां जानिए शुक्रवार, 20 मई को ONE 157 के लीड कार्ड में किसका प्रदर्शन कैसा रहा।

एंडरसन ने जबरदस्त वापसी करते हुए रोका को सबमिशन से हराया

अलीस एंडरसन और आशा रोका, दोनों विमेंस एटमवेट डिविजन में जीत की लय वापस प्राप्त करना चाहती थीं। सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में उनका मुकाबला ज्यादा देर तक नहीं चला, लेकिन इसमें खतरनाक एक्शन जरूर देखने को मिला।

शुरुआती बढ़त रोका को मिली, जिन्होंने अपने दमदार बॉक्सिंग गेम की मदद से अमेरिकी एथलीट के गार्ड को भेदते हुए उन्हें नॉकडाउन किया।

मगर “लिल सैवेज” ने सब्र से काम लिया और मौका मिलते ही आर्मबार लगा दिया और बाद में उसे ट्रायंगल चोक में तब्दील कर पहले राउंड में 2 मिनट 4 सेकंड के समय पर अपनी जीत सुनिश्चित की।

बुटासा ने डेब्यू मैच में कीरिया को हराया

Mohammed Boutasaa throws a flying knee at Davit Kiria at ONE 157

किकबॉक्सिंग स्टार मोहम्मद “टू शार्प” बुटासा ने अपने ONE Super Series डेब्यू में अनुभवी स्ट्राइकर डेविट कीरिया को 3 राउंड्स तक डोमिनेट करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से मुकाबले को जीता और अपने अपराजित रिकॉर्ड को भी कायम रखा।

बुटासा ने शुरुआत में जैब लगाते हुए कीरिया को खुद से दूर रखा। इस बीच मौका मिलते ही फ्लाइंग नी अटैक किया और कई बार अपने विरोधी के चेहरे पर पुश किक्स लगाते हुए उन्हें झकझोरा।

अपने प्रतिद्वंदी की ओर से हो रहे अटैक की परवाह किए बिना “टू शार्प” ने अच्छी मूवमेंट करते हुए जॉर्जियाई स्ट्राइकर को कई दमदार स्ट्राइक्स लगाते हुए खुद को खतरे से दूर रखा।

अब मोरक्को के स्टार का रिकॉर्ड 15-0 हो गया है और इस जीत ने उन्हें फेदरवेट किकबॉक्सिंग डिविजन के बड़े स्टार्स में शामिल भी किया है।

मैच के बाद बुटासा ने ONE के कॉमेंटेटर मिच चिल्सन से कहा, “ये किसी सपने के सच होने जैसा है।”

‘वंडरगर्ल’ के MMA सफर की शानदार शुरुआत

नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक ने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू में अपराजित भारतीय एथलीट ज़ेबा “फाइटिंग क्वीन” बानो को हराकर दिखाया है कि उनकी ग्रैपलिंग अच्छे स्ट्राइकर्स पर भारी पड़ सकती है।

मॉय थाई सुपरस्टार को बानो को फिनिश करने में केवल 1 मिनट 22 सेकंड का समय लगा।

शुरुआत में कुछ समय क्लिंचिंग के बाद 23 वर्षीय एथलीट ने अपनी विरोधी के सिर पर नी स्ट्राइक लगाई और उसके बाद आर्मबार को सेट-अप किया।

मैच को जीतने के बाद उन्होंने ONE के कॉमेंटेटर मिच चिल्सन से कहा कि वो MMA पर फोकस करना जारी रखेंगी और इस बीच मॉय थाई में भी वापसी करेंगी।

ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट में काबुतोव ने बड़ी जीत दर्ज की

Sherzod Kabutov is declared winner against Denis Puric at ONE 157

ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट में डेब्यू करने वाले स्टार्स शेरज़ोद “लॉयन” काबुतोव और डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया क्योंकि वो जानते थे कि ये जीत उन्हें एक बहुत बड़े टूर्नामेंट में प्रवेश दिला सकती थी।

3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद काबुतोव का स्किल सेट बेहतर साबित हुआ। वहीं टूर्नामेंट में शामिल किसी कंटेंडर को कुछ होता है तो उन्हें सबसे पहले काबुतोव से रिप्लेस किया जाएगा।

“लॉयन” ने हर क्षेत्र में सफलता हासिल की। बात पंच लगाने की हो, स्पिनिंग अटैक्स की हो या क्लिंच में रहते नी स्ट्राइक्स लगाने की, इन सभी में बेहतर होने के कारण ही उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया।

सिरेगर ने कैटलन को सबमिशन से चौंकाया

शो के शुरुआती मुकाबले में एलीपिटुआ “द मैजिशियन” सिरेगर ने स्ट्रॉवेट MMA बाउट के पहले राउंड में फिलीपीनो एथलीट रॉबिन “द इलोंगो” कैटलन को हराकर जीत की लय वापस प्राप्त कर ली है।

शुरुआत में सिरेगर संघर्ष करते दिखाई दिए क्योंकि कैटलन पंच और किक्स लगाकर उन्हें पीछे धकेलने में सफल हो रहे थे। यहां तक कि उनके एक लेफ्ट हैंड ने सिरेगर को झकझोर दिया था, जिसके बाद “द इलोंगो” ने मैच को फिनिश करने का प्रयास भी किया।

मगर “द मैजिशियन” ने बचते हुए अपने विरोधी को टेकडाउन करने के बाद एनाकोंडा चोक लगाया, लेकिन उसकी पकड़ ज्यादा मजबूत प्रतीत नहीं हो रही थी।

वहीं जब “द इलोंगो” ने बच निकलने की कोशिश की, तब इंडोनेशियाई एथलीट के चोक की पकड़ ज्यादा मजबूत होने लगी, जिसके चलते कैटलन को पहले राउंड में 2 मिनट 58 सेकंड के समय पर टैप आउट करना पड़ा। इस जीत के बाद संभव है कि सिरेगर को अगला मैच किसी टॉप-5 कंटेंडर के साथ मिल सकता है।

किकबॉक्सिंग में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978