29 सितंबर को ONE 161 में सिंगापुर की टिफनी टियो के खिलाफ होगी ऋतु फोगाट की वापसी
भारतीय MMA सनसनी ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट एक बार फिर से सर्कल में दहाड़ने को तैयार हैं।
गुरुवार, 29 सितंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE 161 में उनका सामना सिंगापुर की टिफनी “नो चिल” टियो से एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में होगा।
अपनी वापसी को लेकर फोगाट बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं और दोबारा जीत के क्रम की शुरुआत करना चाहेंगी। उन्होंने बाउट की घोषणा के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
28 वर्षीय स्टार ने लिखा:
“कल (15 अगस्त) को हमने तिरंगा फहराया था 🇮🇳 अब मेरी बारी है जब मैं अपने झंडे को एक बार फिर ऊंचाइयों पर ले जाऊं। आप मुझे 29 सितंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में जरूर देखें।”
आखिरी बार हरियाणा की एथलीट सर्कल में पिछले साल दिसंबर महीने में हुए ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में उतरी थीं, जहां उनका सामना स्टैम्प फेयरटेक्स से हुआ था।
थाई सुपरस्टार ने अपने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन कर फोगाट को सबमिशन से मात देकर ग्रां प्री की सिल्वर बेल्ट अपने नाम की थी। उस हार के बाद फोगाट का कहना था कि वो जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगी।
अब वो कई महीनों तक अपनी स्किल्स को धार देने के बाद सर्कल में वापस आकर फिर से भारत की पहली महिला MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने के अभियान पर निकलना चाहेंगी।
रेसलिंग से MMA में आने वाली फोगाट के प्रोफेशनल MMA करियर की शुरुआत शानदार रही। उनका अभी तक का रिकॉर्ड 7-2 और अपनी 3 प्रतिद्वंदियों को फिनिश करने में सफलता पाई है।
सिंगापुर स्थित Evolve MMA में ट्रेनिंग करने वाली फोगाट के लिए अगली चुनौती आसान नहीं होगी। उनका सामना सिंगापुर की 32 वर्षीय अनुभवी फाइटर टियो से होगा, जिनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 10-2 का है। भारतीय स्टार जहां रेसलिंग चैंपियन रह चुकी हैं तो वहीं टियो सिंगापुर की बॉक्सिंग चैंपियन रही हैं, ऐसे में फैंस को रेसलर बनाम स्ट्राइकर का क्लासिक मुकाबला देखने को मिलेगा।
खास बात ये है कि ONE 161 के मेन इवेंट में भारत के पहले MMA वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर का सामना वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में रूसी फाइटर और अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन से होगा।