ONE Championship ने 4 अपराजित MMA फाइटर्स को साइन किया
ऐसे कई कारण थे जिनसे फैंस ONE Championship के 2023 सीजन को लेकर उत्साहित थे, लेकिन अब इसमें 4 अन्य कारण भी शामिल हो गए हैं।
इस बुधवार ONE ने 4 अपराजित MMA स्टार्स को साइन करने का ऐलान किया और अब ये उभरते हुए स्टार्स ONE में नई चुनौती पेश करेंगे।
ये एथलीट्स संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, किर्गिस्तान और इक्वाडोर का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये 4 स्टार्स अलग-अलग डिविजंस में फाइट कर रहे होंगे और फैंस को उनसे नए साल में धमाकेदार एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
यहां जानिए कि ये 4 नए एथलीट्स कौन हैं।
ऐरन कनार्टे (10-0)
इक्वाडोर के ऐरन कनार्टे अब तक 10 जीत दर्ज कर चुके हैं और एक भी मैच हारे नहीं हैं। उन्होंने 6 मौकों पर अपने विरोधियों को नॉकआउट और सबमिशन से फिनिश किया है।
26 वर्षीय फेदरवेट स्टार मेक्सिको में स्थित Entram Gym में ट्रेनिंग करते हैं और 5-0 का एमेच्योर रिकॉर्ड कायम करने के बाद 2020 में एक प्रोफेशनल एथलीट बने थे।
कनार्टे किकबॉक्सिंग बैकग्राउंड से आते हैं इसलिए उनका स्ट्राइकिंग गेम अलग लेवल का है और वो सभी रेंज में रहकर फाइट्स को डोमिनेट करते आए हैं। अब वो सबसे उभरते हुए लैटिन अमेरिकी एथलीट्स में से एक के रूप में ONE को जॉइन कर रहे हैं।
अकबर अब्दुलेव (8-0)
किर्गिस्तान के स्टार अकबर अब्दुलेव का रिकॉर्ड 8-0 और फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है।
अब्दुलेव की 8 में से 7 जीत दमदार स्ट्राइक्स के जरिए आई हैं और उनका केवल एक प्रतिद्वंदी दूसरे राउंड में प्रवेश कर सका था।
MMA में अब्दुलेव अपराजित हैं और इसके अलावा किकबॉक्सिंग में भी फाइट कर चुके हैं इसलिए उनकी ओर से खतरनाक स्टैंड-अप गेम की उम्मीद रखिएगा।
शामिल एर्दोगन (8-0)
रूस के शामिल एर्दोगन का रिकॉर्ड 8-0 का है और एक बेहद अनोखे तरीके के एथलीट हैं।
6 फुट 2 इंच लंबे लाइट हेवीवेट स्टार रूस की फ्रीस्टाइल रेसलिंग की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं और उनके टेकडाउंस वर्ल्ड-क्लास होते हैं।
एर्दोगन के करियर की शुरुआत 2012 में हुई थी और 3 साल का ब्रेक लेने के बाद 2021 में उन्होंने वापसी की और लगातार विरोधियों को फिनिश किया था।
ब्लेक कूपर (2-0)
26 वर्षीय ब्लेक कूपर अमेरिकी फाइटर हैं और उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 2-0 का है। इस साल प्रोफेशनल एथलीट बनने से पहले उन्होंने एमेच्योर करियर में भी अपराजित रिकॉर्ड कायम किया था।
वो वेल्टरवेट एथलीट हैं और एक सफल एमेच्योर रेसलर भी रहे हैं। उन्होंने कई स्टेट लेवल की चैंपियनशिप जीतीं और अभी तक अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को फिनिश किया है।
Lion of Judah टीम के स्टार का परिवार भी MMA से जुड़ा रहा है। उनके पिता और भाई प्रोफेशनल फाइटर रहे हैं और उनके भाई उत्तर अमेरिका में MMA चैंपियन भी रह चुके हैं।