अविश्वसनीय मुकाबलों के साथ हुई ONE: CENTURY PART II शो की शुरुआत

Mei Yamaguchi defeats Jenny Huang at ONE CENTURY DUX_0836

ONE: CENTURY PART II की शुरुआत पांच मनोरंजक मुकाबलों के साथ हुई। इसने मार्शल आर्ट के इतिहास के सबसे बड़े आयोजन के दूसरे हिस्से के लिए एक मापदंड़ निर्धारित किया।

इस कार्ड में पांच में से चार में शूटो वर्ल्ड चैंपियंस का मुकाबला पैंक्रेज समकक्षों से हुआ जो जापान के सबसे पुराने मिक्स्ड मार्शल आर्ट संगठनों में से एक है। दो बार की पूर्व ONE वीमेन एटमवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर एक रीमैच में गोल्ड पर निशाना लगाने के लिए अब तक के सबसे मुश्किल विरोधियों में से एक का सामना करेंगी।

यमागुची ने दोनों हाथों से हुआंग को दी मात

Mei Yamaguchi digs DEEP to edge out Jenny Huang and secure a unanimous decision victory in front of a raucous home crowd! 🇯🇵

Mei Yamaguchi digs DEEP to edge out Jenny Huang and secure a unanimous decision victory in front of a raucous home crowd! 🇯🇵📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

मेई यामागुची “वी.वी.” ने रीमैच में जेनी हुआंग “लेडी गो गो” को ग्राउंड में पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया और फिर शुरुआती क्षणों में किक मारने शुरू किए। लेकिन चीनी एथलीट तुरंत पीछे हटते हुए बचाव कर लिया। उसने प्रतिद्वंदी के घूंसों की मार से बचने के लिए बंद मुठि्ठयों को सामने कर लिया।

हुआंग दूसरे राउंड में भी ढीली दिख रही थी। जबकि उनकी जापानी विरोधी दाहिने हाथों से हमले कर रही थी। यामागुची ने कभी भी उसके टेकडाउन के सामने कमजोर नहीं पड़ी। लेकिन “लेडी गो गो” ने हर बार उसे कैनवास पर ले जाने के लिए उसके पैरों पर हमला किया।

फेयरटेक्स ट्रेनिंग सेंटर की महिला अंतिम फ्रेम के पहले मुश्किल में पड़ सकती है लेकिन “वी.वी.” स्ट्राइक के माध्यम से खेल को फिर से ग्राउंड पर ले जाने के लिए दांव लगाती है। यह वह किनारे से नियंत्रण पाने की कोशिश करती है। ऐसा लग रहा था कि वह फिनिश के करीब हो सकती है जब उसने क्रूसफिक्स स्थिति लाते हुए ग्राउंड और पाउंड का इस्तेमाल किया। लेकिन हुआंग ने धैर्य से काम लेते हुए उसके पैरों पर वापस हमला किया।

उसके प्रयासों के बावजूद वह एक निर्णायक स्ट्राइक हासिल नहीं कर सकी और अंतिम घंटी यामागुची के लिए एक सर्वसम्मत निर्णय लेकर आई। इस जीत के साथ अब उसका रिकॉर्ड 21-11-1 पहुंच गया है। इसके साथ यह ONE में लगातार चौथी जीत है। “वी.वी.” को उसके साक्षात्कार के दौरान एंजेला ली “अनस्टॉपेबल” के साथ तीसरे मैच के लिए बुला लिया गया।

सारूटा के नॉकआउट ने शूटो का बढ़ाया सम्मान

🇯🇵 SHOOTO: 2 – PANCRASE: 2 🇯🇵

🇯🇵 SHOOTO: 2 – PANCRASE: 2 🇯🇵Former ONE Strawweight World Champion Yosuke Saruta evens the score for Shooto by knocking out Daichi Kitakata in Round 2!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

 

योसूके सारूटा “द निंजा” ने पूर्व ONE स्ट्रॉवेट विश्व चैंपियन ने दाइची कीटाकाटा को शानदार दूसरे राउंड के नॉकआउट के साथ मात देकर शूटो बनाम पैनक्रेज़ श्रृंखला में स्कोर को बांध दिया। 32 वर्षीय सीतामा निवासी पहली घंटी से ही प्रभावी थे क्योंकि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को नीचे ले लिया और ग्राउंड और पाउंड से उस पर आसानी से नियंत्रित कर लिया।

कीटाकाटा ने साफ तौर पर घुटने और सिर पर लात का प्रहार किया लेकिन सारूटा ने ओसाका निवासी के दूसरे हाई किक को जल्दी से पकड़कर उसे फिर से अपनी पीठ पर ले लिया। इस बचाव से वह पहले की तुलना में अधिक आक्रामक था। सही दो मुक्कों के प्रहार से अपने प्रतिद्वंद्वी को तगड़ा झटका दिया।

उन्होंने पहले दाएं हाथ से सख्ती से मारा और फिर बाएं हाथ को सीधे ठोड़ी के ऊपर से घुमाकर मारते हुए दूसरे राउंड में 0:59 पर स्टॉपेज देकर जीत हासिल की। इसके साथ ही अपना रिकॉर्ड 20-9-3 तक पहुंचाया।

शूटो की स्ट्राइकिंग ने हासिल किया चौंका देने वाली नॉकआउट

🇯🇵 PANCRASE: 2 – SHOOTO: 1 🇯🇵

🇯🇵 PANCRASE: 2 – SHOOTO: 1 🇯🇵Shoko Sato picks up Shooto's first win of the night with a thrilling second-round TKO against Rafael Silva!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

शूटो बैंटमवेट विश्व चैंपियन शोको साटो ने एक घातक कैल्फ किक के साथ राफेल सिल्वा “मोर्सगो” को पहला झटका दिया। इसने ब्राजीलियन को बाकी राउंड के लिए दांव-पेंच लगाने के लिए प्रेरित किया। हालांकि वह जापानी एथलीट को सर्किल की बाड़ से मैट पर लाने के लिए संघर्ष करते रहे।

साटो ने दूसरे राउंड में ब्लॉक से बाहर स्टैंड-अप में एक-दूसरे पर हमले किए और उछलते हुए घुटने का प्रहार किया। “मोर्सगो” ने उसे डबल-लेग टेकडाउन के साथ बेअसर करने की कोशिश की लेकिन साटो अपने पैरों पर फिर से खड़ा हो गया। पैंक्रेज बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन की पकड़ से बाहर होते ही साटो ने एक सख्त घुटने से प्रहार किया और फिर मुक्कों की झड़ी लगा दी। इससे सिल्वा काे खड़े रहने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

एक अंतिम दाहिने हाथ के वार ने ब्राजीलियन को तकनीकी नॉकआउट से जीत के लिए नीचे गिरा दिया। दूसरे राउंड में 4:30 के समय पर जीत हासिल करते हुए साटो ने अपने रिकॉर्ड को 34-17-3 (1 एनसी) पर पहुंचा दिया। इसमें वैश्विक मंच पर दो जीत शामिल है।

आक्रामक टेटसुका ने जीता स्टैंड-अप मुकाबला

🇯🇵 PANCRASE: 2 – SHOOTO: 0 🇯🇵

🇯🇵 PANCRASE: 2 – SHOOTO: 0 🇯🇵Hiroyuki Tetsuka claims a unanimous decision victory over a game Hernani Perpetuo to secure Pancrase's second win of the night!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

शूटो वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन हरनानी परपेचुओ ने अपने प्रहार और सख्त किक्स के लिए एक जगह ढूंढकर हिरोयुकी टेटसुका “लास्ट समुराई” के साथ एक स्ट्राइकिंग लड़ाई शुरू की। इसमें वो प्रभावी था जिसने अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे धकेल दिया। हालांकि द पैनक्रेज वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ने कठोर हुक का उसके शरीर पर प्रहार किया और घंटी बजने तक कांटे की टक्कर दी।

टोचिगी, जापान के व्यक्ति ने नोवा उनियाओ प्रतिनिधि को पीछे धकेलते हुए आक्रामक रूप से दूसरा फ्रेम शुरू किया। जब ठीक समय उसने दायें हाथ की मार खाई तो उसकी गति धीमी हो गई। “लास्ट समुराई” जल्दी ठीक हो गया और उसके आघात पहुंचाने वाली मुक्केबाजी को जारी रखी।

अंतिम चरण के लिए पेरपेटो ने अपने किक और सीधे मुक्कों को प्रहार किया लेकिन टेटसुका ने दबाव बनाए रखा और एक सही लो किक के साथ ब्राजीलियन को पीछे कर दिया। उन्होंने घूंसे के साथ स्पिनिंग किक के प्रहारों से भी स्कोर किया और फिर खेल को कैनवास पर ले जाने के लिए एक हाई किक को रोक दिया।

“लास्ट समुराई” ने धीरे-धीरे अपने मुक्कों और कोहनी के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। हालांकि उन्हें कुछ अप-किक को झेलना पड़ा, लेकिन ग्राउंड पर उनका देर तक आक्रमण एकमत निर्णय हासिल करने और 8-3 से अपने रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने के लिए काफी था।

“द हॉक” ने पैंक्रेज को छोड़ भरी उड़ान

🇯🇵 PANCRASE: 1 – SHOOTO: 0 🇯🇵

🇯🇵 PANCRASE: 1 – SHOOTO: 0 🇯🇵In the opening match of ONE: CENTURY PART II, Takasuke Kume gets Team Pancrase on the board with a unanimous decision win over Shooto World Champion Koshi Matsumoto!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

पैंक्रेज लाइटवेट विश्व चैंपियन टाकासुके कुमे “द हॉक” का दाहिना हाथ ने जल्दी ही शूटो लाइटवेट विश्व चैंपियन कोशी मात्सुमोतो “लक्सर” को अचेत कर दिया। सिर की एक आकस्मिक झड़प ने राउंड के अंत में “हॉक” को गंभीर चोट पहुंचाई और वह घंटी बजने से पहले फिनिश पाने की जल्दी में लग रहा था। क्योंकि उसने रियर नेक्ड चोक लिए स्ट्राइक की लेकिन वह खुद पलट गया और आर्मबार में फंस गया।

मात्सुमोतो ने दूसरे स्टेंजा के लिए ग्राउंड पर बहुत नियंत्रण किया लेकिन कुमे अंतिम पांच मिनट में फिर से हावी हो गया। क्योंकि उसने अपने विरोधी को घुटनों से हमला करने के लिए मैट पर फेंक दिया।

प्रतिस्पर्धी में 15 मिनट के बाद देर से ऐसी के 34 वर्षीय फाइटर जीत के लिए अंतर बनाते हुए सर्वसम्मति निर्णय अपने पक्ष कर लेते हैं। इस जीत के साथ अपने रिकॉर्ड को 23-5-4 तक पहुंचा लिया।

न्यूज़ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 24 scaled
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 91
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002