ONE Championship और उनके एथलीट्स ने #BlackoutTuesday को जॉइन किया
ONE Championship और उनके विश्वस्तरीय एथलीट्स #BlackoutTuesday के समर्थन में सामने आए हैं।
#BlackoutTuesday को यूनाइटेड स्टेट्स में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के समर्थन के लिए बनाया गया था। ये नस्लवाद और उससे जुड़ी विचारधारा के खिलाफ एकजुटता दिखाता है और इसका लक्ष्य नियमों में बदलाव करने की ओर है।
ONE में हमारा लक्ष्य असल जीवन के सुपरहीरोज़ को सामने लाना है जो दुनिया को उम्मीद, सपने, प्रेरणा और ताकत प्रदान करते हैं। हम एकता में विश्वास रखते हैं और इसे बढ़ावा देते हैं।
एलन गलानी, अर्जन भुल्लर, डिमिट्रियस जॉनसन, एडी अल्वारेज़, जैफ चान, सोवानरी ऐम, जैकी बुंटान, लियाम हैरिसन, जोनाथन हैगर्टी और जियोर्जियो पेट्रोसियन, गुरदर्शन मंगत, विटोर बेल्फोटर्ट, एंडी सावर, नायरीन क्राओली, जॉन वेन पार, जियानी सूबा, रॉकी ओग्डेन, बी गुयेन, मुहम्मद आइमान, अल्मा जुनिकु, नीकी होल्ज़कन, इलायस महमूदी कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके #BlackoutTuesday का समर्थन कर रहे हैं।
भेदभाव के खिलाफ लड़ाई चल रही है और ONE दुनिया में किसी भी प्रकार के नस्लवाद के खिलाफ खड़ा है। #WeAreONE
ये भी पढ़ें: ONE Championship की विमेंस स्टार्स ने नारी शक्ति को दर्शाया