ONE Championship के सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने ‘Black Lives Matter’ का समर्थन किया
ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने बुधवार 3 जून को अपने व्यक्तिगत ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘Black Lives Matter’ मूवमेंट में अपनी आवाज उठाकर समर्थन दिखाया है।
2013 में शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के खिलाफ होने वाले नस्लवाद को खत्म करना है। कुछ दिनों पहले फिर इस बारे में चर्चा होने लगी जब यूनाइटेड स्टेट्स के मिनेसोटा में पुलिस हिरासत के दौरान जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु हो गयी।
इस चीज़ को लेकर अमेरिका के बड़े शहरों और पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इसी समय सोशल मीडिया पर #BlackLivesMatter और #BlackoutTuesday नाम के हैशटैग ट्रेंड होने लगे।
I do not actively follow politics, and I do not consider myself a political person. However, I believe strongly that all…
Posted by Chatri Sityodtong on Wednesday, June 3, 2020
यूनाइटेड स्टेट्स में 18 सालों तक रहने, पढ़ने और काम करने वाले सिटयोटोंग ने वर्तमान परिस्थितियों और अफ्रीकी-अमेरिकी रहवासियों को लेकर होने वाले व्यवहार के बारे में अपनी पीड़ा जाहिर की।
उन्होंने कहा, “ये अन्याय के खिलाफ खड़े होने का समय है। ये पीड़ा के खिलाफ खड़े होने का समय है। ये नस्लवाद के खिलाफ खड़े होने का समय है।”
“मैं अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के साथ खड़ा हुआ हूं। मैं हर जगह ब्लैक लोगों के साथ खड़ा हुआ हूं। मैं मानवता के साथ खड़ा हुआ हूं।”
ये भी पढ़ें: ONE Championship और उनके एथलीट्स ने #BlackoutTuesday को जॉइन किया