ONE Championship ने अप्रैल में बिना दर्शकों के होने वाले 2 इवेंट्स को स्थगित किया
ONE Championship ने बिना दर्शकों के होने वाले 2 आगामी क्लोज्ड-डोर इवेंट्स को स्थगित कर दिया है।
इस खबर की जानकारी ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने अपने फेसबुक पेज पर दी।
BREAKING NEWS: Unfortunately, ONE Championship will have to postpone its closed-door, audience-free events for April due…
Posted by Chatri Sityodtong on Sunday, April 5, 2020
COVID-19 महामारी की वजह से सिंगापुर में आंशिक रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है। इस कारण से दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन को ONE: HOPE और ONE: STRENGTH को स्थगित करना पड़ा है।
पहले इन दोनों शो का आयोजन शुक्रवार, 17 अप्रैल और शुक्रवार, 24 अप्रैल को “द लॉयन सिटी” में किया जाना था, लेकिन अब इन शो का आयोजन बाद में किया जाएगा।
बड़ी घोषणाओं और ब्रेंकिंग न्यूज़ के लिए ONEFC.com पर बनें रहें।