ONE Championship ने 2-डिविजन MMA चैंपियन रॉबर्टो सोल्डिच को साइन किया
दुनिया के सबसे बेहतरीन वेल्टरवेट और मिडलवेट MMA फाइटर्स में से एक ने ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
मौजूदा 2-डिविजन KSW चैंपियन रॉबर्टो सोल्डिच ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ डील साइन कर ली है।
सोल्डिच को “रोबोकॉप” के नाम से भी जाना जाता है। उनका प्रोफेशनल MMA रिकॉर्ड 20-3 और फिनिशिंग रेट 90 प्रतिशत है। उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी सफलता प्राप्त करते हुए 4-0 का रिकॉर्ड कायम किया है और उनकी चारों जीत नॉकआउट या तकनीकी नॉकआउट से आईं।
पिछले कुछ सालों में सोल्डिच ने पोलैंड के KSW प्रोमोशन में शानदार प्रदर्शन कर एक टॉप MMA एथलीट के रूप में नाम कमाया है।
क्रोएशियाई सनसनी ने दिसंबर 2017 में बोरिस मोन्कोव्स्की को तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराकर KSW वेल्टरवेट टाइटल जीता था। हालांकि 4 महीने बाद वो चैंपियनशिप हार गए, लेकिन अक्टूबर 2018 में ड्रिस्कस डू प्लेसी को रीमैच में हराकर दोबारा चैंपियन बने।
वहीं पिछले साल दिसंबर में उन्होंने मिडलवेट डिविजन में आकर KSW मिडलवेट चैंपियन मामेद खालिदोव को लेफ्ट हुक लगाकर दूसरी बेल्ट जीती।
अब सोल्डिच ने बड़े सुपरस्टार्स से भरे ONE Championship रोस्टर को जॉइन कर लिया है, जहां कई धमाकेदार फाइट्स उनका इंतज़ार कर रही हैं।
27 वर्षीय स्टार का कई एथलीट्स के खिलाफ मुकाबला धमाकेदार रह सकता है, जैसे अपराजित ONE लाइट हेवीवेट और मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर, ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन अबासोव या फिर ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन ओक रे यूं के साथ भी उनकी भिड़ंत जबरदस्त रह सकती है।
हालांकि सोल्डिच के डेब्यू की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ज्यादा जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।