ONE Championship के सुपरस्टार्स ने साइबरबुलिंग के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई
पिछले कुछ महीनों से ONE Championship के मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार्स इस कठिन समय में लोगों को प्रोत्साहन देते नजर आ रहे हैं।
ONE एथलीट्स ने नस्लवाद की जमकर निंदा की और #BlackoutTuesday में भी भाग लिया और अब वो साइबरबुलिंग के खिलाफ एकजुट खड़े हैं।
साइबरबुलिंग उसे कहा जाता है जब कोई व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से अन्य लोगों को भावनात्मक रूप से परेशान करे। ज्यादा लोगों तक तकनीक और इंटरनेट की पहुंच के कारण इसमें लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इस मुद्दे ने शनिवार, 23 मई को तूल तब पकड़ा जब सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा उत्पीड़न से जापानी फीमेल प्रोफेशनल रेसलर और Terrace House रियलिटी टीवी स्टार हैना किमूरा ने आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र अभी केवल 22 साल ही थी।
आगे ऐसी घटनाएं अधिक बढ़ जाएं उसे रोकने के लिए ONE Championship के एथलीट्स इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
इन एथलीट्स में ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा, ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स और रिका “टाइनी डॉल” इशिगे, बी “किलर बी” गुयेन और गुरदर्शन “सेंट लायन” मंगत जैसे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार्स शामिल हैं।
5 सुपरस्टार्स ने एक स्पेशल वीडियो मैसेज साझा किया और लोगों को साइबरबुलिंग के खिलाफ एकजुट खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से आवाज उठाई और कहा कि शब्दों में बहुत ताकत होती है।
उन्होंने लिखा, “आपके शब्द किसी व्यक्ति को अच्छा महसूस कराने के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते हैं लेकिन साथ ही वो किसी की जिंदगी भी बर्बाद कर सकते हैं। कृपया करके कुछ भी लिखने या बोलने से पहले 2 बार सोचें, ऐसा करने से आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।”
ये भी पढ़ें: ONE Championship के CEO चाट्री सिटयोटोंग ने ‘Black Lives Matter’ का समर्थन किया