‘One World: Together At Home’ ग्लोबल म्यूजिक स्पेशल का लाइव प्रसारण करेगी ONE Championship
ONE Championship ने अपनी ‘Together At Home’ सीरीज़ को सपोर्ट करने के लिए काफी समय से रहे अपने पार्टनर Global Citizen के साथ आने का फैसला लिया है। Global Citizen One World: Together At Home ग्लोबल म्यूजिक स्पेशल का एक ऑफिशियल ग्लोबल ब्रॉडकास्टर होने के नाते इस सीरीज़ का लक्ष्य COVID-19 के संक्रमण को रोकना है।
COVID-19 महामारी के समय में जो लोग घर पर रहकर खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रख रहे हैं, Together At Home उनके लिए मनोरंजन से संबंधित, कई तरह की जानकारी का कंटेंट उपलब्ध करवा रहा है।
BREAKING NEWS: I am thrilled to announce that ONE Championship will livestream a free 8 hour audience-free, mega-concert…
Posted by Chatri Sityodtong on Wednesday, April 15, 2020
‘ONE World: Together At Home’ ग्लोबल म्यूजिक स्पेशल इस सीरीज़ में किसी ऐतिहासिक घटना के समान है और इसमें दुनिया के कई सुपरस्टार्स भी नजर आने वाले हैं। जैसे एलिसिया कीज़, एमी पोएहलर, आंद्रेई बोचेली, ऑक्वाफीना, बिली ईलिश, ग्रीन डे बैंड के जो आर्मस्ट्रॉन्ग, बर्ना बॉय, कैमिला कबेलो, सेलिन डिओन, क्रिस मार्टिन, डेविड और विक्टोरिया बेकहम, एडी वेडर, एलन डीजेनेरस, एल्टन जॉनस, FINNEAS, इडरिस और सबरीना एल्बा, जे बाल्विन, जेनिफर लॉपेज़, जॉन लैजेंड, केसी मसग्रेव्स, कीथ अर्बन, केरी वॉशिंगटन, लेंग लेंग, लिजो, एलएल कूल जे, लुपिता योंग’ओ, मलुमा, मैथ्यू मैक्कॉनोघी, ओप्रा विंफ्रे, पॉल मैकार्टनी, फैरेल विलियम्स, प्रियंका चोपड़ा जोनस, सैम स्मिथ, शाहरुख खान, शॉन मेंडेस, स्टीवी वंडर, टेलर स्विफ्ट, अशर और भी बहुत से सितारे इसमे नजर आने वाले हैं।
इसमें लेट नाइट टेलिविजन होस्ट्स जैसे जिमी फैलन, स्टीफन कॉल्बर्ट और जिमी किमेल समेत लेडी गागा भी इसमें योगदान देने वाली हैं। पूरी दुनिया में होने वाले प्रसारण से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने और फंड इकट्ठा करने में मदद मिलेगी। खास बात ये है कि इसके जरिए 35 मिलियन यूएस डॉलर फंड पहले ही इकट्ठा किया जा चुका है।
प्रोग्राम का लाइव प्रसारण ONE के ऑफिशियल फेसबुक और ONE Super App पर शनिवार, 18 अप्रैल 2020 को सुबह 11:00 (PDT- पैसिफिक डेलाइट टाइम), दोपहर 2:00 बजे (EDT- ईस्टर्न डेलाइट टाइम) और सिंगापुर के समयानुसार रविवार, 19 अप्रैल 2020 को सुबह 2:00 और भारत में शनिवार, 18 अप्रैल को रात 11:30 बजे से होगा।
इसके अलावा इवेंट खत्म होने के बाद दोबारा से ONE के फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और ONE Super App पर इसका दोबारा प्रसारण किया जाएगा।
इस संगीत कार्यक्रम में इनके अलावा ONE Championship की वाइस प्रेसिडेंट मीशा टेट, विटोर बेल्फोर्ट, ब्रेंडन वेरा, डिमिट्रियस जॉनसन, एलन गलानी, एंजेला ली, क्रिश्चियन ली, जियोर्जियो पेट्रोसियन, जिओंग जिंग नान और मार्टिन गुयेन जैसे बड़े मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार्स भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं।
ये एलीट लेवल के मार्शल आर्टिस्ट्स आपको घर पर रहकर भी फिट रहने के तरीके बताएंगे, अपने होम वर्कआउट्स के बारे में बताएंगे और फैंस द्वारा हेल्थ और फिटनेस पर पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे।
इसके अलावा ONE Championship, WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और इस महामारी से ग्रस्त अन्य संस्थाओं को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने ऑनलाइन मर्चेंडाइज़ स्टोर ONE.SHOP से होने वाले फायदे का 10 प्रतिशत दान करने वाली है।
इसके साथ-साथ मर्चेंडाइज़ स्टोर पर मौजूद ‘We Are One’ टी-शर्ट्स की पूरी बिक्री से होने वाले फायदे का 100 प्रतिशत COVID-19 राहत कोष में दान करने वाली है।
इस महामारी से पूरी दुनिया पीड़ित है और इस तरह के प्रयास दर्शाते हैं कि हर कोई इस लड़ाई के खिलाफ एकजुट है और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।