ONE Championship ने पहली ऑफिशियल एथलीट रैंकिंग्स जारी की
ONE Championship ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, किकबॉक्सिंग और मॉय थाई के लिए अपनी पहली ऑफिशियल एथलीट रैंकिंग्स जारी कर दी है।
ONE के रोस्टर में करीब 550 एथलीट्स शामिल हैं और अलग-अलग मार्शल आर्ट्स के करीब 140 वर्ल्ड चैंपियंस भी हैं।
अब फैंस देख सकते हैं कि हर डिविजन में टॉप एथलीट्स की रैंक क्या है।
ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने कहा, “मैं ONE Championship की पहली ऑफिशियल रैंकिंग्स की घोषणा कर बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूँ।”
“इन रैंकिंग्स से एथलीट्स को पता चल सकेगा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट तक पहुंचने के लिए अभी उन्हें कितनी और कड़ी मेहनत की जरूरत है। फैंस भी अब अपने चहेते एथलीट्स को रैंकिंग्स में ऊपर-नीचे होते देख सकते हैं।”
ONE में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का पैनल इन रैंकिंग्स पर नियमित रूप से नजर बनाए रखेगा। रैंकिंग्स को जीत-हार का रिकॉर्ड, हालिया प्रदर्शन और स्किल्स के आधार पर अपडेट किया जाएगा।
ONE के एक्सपर्ट्स में जापान से स्टीवर्ट फुल्टन, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट निकोलस एट्किन, MMAPLANET से मानाबु टाकाशीमा, Combate/PVT से मार्सेलो अलोंसो, ABS-CBN से सेंटिनो होनासन, GMA नेटवर्क से जेए सियासत, AsianMMA.com से जेम्स गोयडर, चैंप मैगजीन से पॉपटोर्न रूंगसमाई, Thairath TV से वोरापाथ अरूणपकड़ी, MGR Online से वानलोप स्वासडी, BJPenn.com से टॉम टेलर, Abema TV से यूजी किटानो और Lowkick MMA से इयान शट्स शामिल हैं।
प्रत्येक इवेंट के बाद रैंकिंग्स में उतार-चढ़ाव देखा जा सकेगा, ONEFC.com के साथ-साथ ONE Super App पर भी आप रैंकिंग्स को देख पाएंगे।
यहाँ आप देख सकते हैं एथलीट्स की पहली ऑफिशियल रैंकिंग्स।
स्ट्रॉवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
चैंपियन: जोशुआ “द पैशन” पैचीओ
#1 योसूके “द निंजा” सारूटा
#2 योशिताका “नोबिता” नाइटो
#3 रेने “द चैलेंजर” कैटलन
#4 एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा
#5 लिटो “थंडर किड” आदिवांग
स्ट्रॉवेट (किकबॉक्सिंग)
चैंपियन: सैम-ए गैयानघादाओ
#1 अस्तेमीर बोरसोव
#2 “गोल्डन बॉय” वांग जनगुआंग
#3 रॉकी ओग्डेन
#4 जोश “टाइमबॉम्ब” टोना
#5 डैरन रोलैंड
स्ट्रॉवेट (मॉय थाई)
चैंपियन: सैम-ए गैयानघादाओ
#1 जोश “टाइमबॉम्ब” टोना
#2 रॉकी ओग्डेन
#3 डैरन रोलैंड
#4 एंडी हाओसन
#5 रुई बोटेल्हो
फ्लाइवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
चैंपियन: एड्रियानो मोरेस
#1 डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन
#2 डैनी “द किंग” किंगड
#3 काइरत अख्मेतोव
#4 युया वाकामत्सु
#5 रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन
फ्लाइवेट (किकबॉक्सिंग)
चैंपियन: इलियास एनाहाचि
#1 रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन
#2 “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमून
#3 वॉल्टर गोंसाल्वेस
#4 पनपयाक “द एंजल वॉरियर” जित्मुआंगनोन
#5 इलायस “द स्नाइपर” महमूदी
फ्लाइवेट (मॉय थाई)
चैंपियन: रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन
#1 पनपयाक “द एंजल वॉरियर” जित्मुआंगनोन
#2 “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमून
#3 जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी
#4 इलायस “द स्नाइपर” महमूदी
#5 पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी
बेंटमवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
चैंपियन: बिबियानो “द फ़्लैश” फर्नांडीस
#1 केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन
#2 शोको साटो
#3 युसुप सादुलेव
#4 शुया “स्टेल्थ” कामिकुबो
#5 दाइची ताकेनाका
बेंटमवेट (किकबॉक्सिंग)
चैंपियन: “बेबीफ़ेस किलर” अलावेर्दी रामज़ानोव
#1 नोंग-ओ गैयानघादाओ
#2 “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी साथियान मॉयथाई
#3 “मॉय थाई बॉय” झांग चेंगलोंग
#4 लियाम “हिटमैन” हैरिसन
#5 रोडलैक पी.के. साइन्चेमॉयथाईजिम
बेंटमवेट (मॉय थाई)
चैंपियन: नोंग-ओ गैयानघादाओ
#1 “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी साथियान मॉयथाई
#2 बोबो “द पैंथर” सैको
#3 कुलाबाम सोर जोर पिएक उथाई
#4 “बेबीफ़ेस किलर” अलावेर्दी रामज़ानोव
#5 मुआंगथाई पी.के साइन्चेमॉयथाईजिम
फेदरवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
चैंपियन: मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन
#1 क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली
#2 कोयोमी “मौशिगो” मत्सुशीमा
#3 थान ली
#4 टेटसुया यमाडा
#5 गैरी “द लॉयन किलर” टोनन
फेदरवेट (किकबॉक्सिंग)
चैंपियन: वेकेंट (खाली)
#1 जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन
#2 सुपरबोन बांचामैक
#3 टायफुन ओज़्कान
#4 सैमी “AK47” सना
#5 “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स
फेदरवेट (मॉय थाई)
चैंपियन: पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी
#1 सुपरबोन बांचामैक
#2 जमाल “खेरौ” युसुपोव
#3 स्मोकिन जो नाटावट
#4 सैमी “AK47” सना
#5 “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स
लाइटवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
चैंपियन: क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली
#1 यूरी लापिकुस
#2 सायिद “दाग़ी” हुसैन अर्सलानअलीएव
#3 पीटर “द आर्केंजल” बस्ट
#4 टिमोफी नास्तुकिन
#5 शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी
लाइटवेट (किकबॉक्सिंग)
चैंपियन: रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल
#1 नीकी होल्ज़कन “द नेचुरल”
#2 मुस्तफा हैडा
#3 एंथनी “द असासिन” एंजोक्वानी
#4 एंडी “सावर पावर” सावर
#5 इलियट “द ड्रैगन” कॉम्पटन
विमेंस एटमवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
चैंपियन: “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली
#1 डेनिस ज़ाम्बोआंगा “द मेनेस फेयरटेक्स”
#2 मेंग बो
#3 “MMA सिस्टर” लिन हकीन
#4 मेई “V.V” यामागुची
#5 जीना “कंविक्शन” इनियोंग
विमेंस एटमवेट (किकबॉक्सिंग)
चैंपियन: जेनेट टॉड
#1 स्टैम्प फेयरटेक्स
#2 अल्मा जुनिकु
#3 “किलर बी” चुआंग काई टिंग
#4 ऐनी “निंजा” लाइन होगस्टैड
#5 एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा
विमेंस एटमवेट (मॉय थाई)
चैंपियन: स्टैम्प फेयरटेक्स
#1 जेनेट “JT” टॉड
#2 ऐनी लाइन होगस्टैड
#3 अल्मा जुनिकु
#4 एकातेरिना वंडरीएवा
#5 रुदज्मा अबुबकर
विमेंस स्ट्रॉवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
चैंपियन: “द पांडा” जिओंग जिंग नान
#1 टिफनी “नो चिल” टियो
#2 मिशेल निकोलिनी
#3 “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली
#4 अयाका मियूरा
#5 माइरा मज़ार
ये भी पढ़ें: COVID-19 प्रभावित क्षेत्र में Team Lakay ने कांग्रेसमैन के साथ मिलकर खाना बांटा