ONE Championship ने पहली ऑफिशियल एथलीट रैंकिंग्स जारी की

ONE Championship First Official Athlete Rankings

ONE Championship ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, किकबॉक्सिंग और मॉय थाई के लिए अपनी पहली ऑफिशियल एथलीट रैंकिंग्स जारी कर दी है।

ONE के रोस्टर में करीब 550 एथलीट्स शामिल हैं और अलग-अलग मार्शल आर्ट्स के करीब 140 वर्ल्ड चैंपियंस भी हैं।

अब फैंस देख सकते हैं कि हर डिविजन में टॉप एथलीट्स की रैंक क्या है।

ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने कहा, “मैं ONE Championship की पहली ऑफिशियल रैंकिंग्स की घोषणा कर बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूँ।”

“इन रैंकिंग्स से एथलीट्स को पता चल सकेगा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट तक पहुंचने के लिए अभी उन्हें कितनी और कड़ी मेहनत की जरूरत है। फैंस भी अब अपने चहेते एथलीट्स को रैंकिंग्स में ऊपर-नीचे होते देख सकते हैं।”

ONE में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का पैनल इन रैंकिंग्स पर नियमित रूप से नजर बनाए रखेगा। रैंकिंग्स को जीत-हार का रिकॉर्ड, हालिया प्रदर्शन और स्किल्स के आधार पर अपडेट किया जाएगा।

ONE के एक्सपर्ट्स में जापान से स्टीवर्ट फुल्टन, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट निकोलस एट्किन, MMAPLANET से मानाबु टाकाशीमा, Combate/PVT से मार्सेलो अलोंसो, ABS-CBN से सेंटिनो होनासन, GMA नेटवर्क से जेए सियासत, AsianMMA.com से जेम्स गोयडर, चैंप मैगजीन से पॉपटोर्न रूंगसमाई, Thairath TV से वोरापाथ अरूणपकड़ी, MGR Online से वानलोप स्वासडी, BJPenn.com से टॉम टेलर, Abema TV से यूजी किटानो और Lowkick MMA से इयान शट्स शामिल हैं।

प्रत्येक इवेंट के बाद रैंकिंग्स में उतार-चढ़ाव देखा जा सकेगा, ONEFC.com के साथ-साथ ONE Super App पर भी आप रैंकिंग्स को देख पाएंगे।

यहाँ आप देख सकते हैं एथलीट्स की पहली ऑफिशियल रैंकिंग्स।

स्ट्रॉवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)

ONE Strawweight World Champion Joshua Pacio

चैंपियन: जोशुआ “द पैशन” पैचीओ

#1 योसूके “द निंजा” सारूटा
#2 योशिताका “नोबिता” नाइटो
#3 रेने “द चैलेंजर” कैटलन
#4 एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा
#5 लिटो “थंडर किड” आदिवांग

स्ट्रॉवेट (किकबॉक्सिंग) 

Sam-A Gaiyanghadao defeats Wang Junguang at ONE MARK OF GREATNESS

चैंपियन: सैम-ए गैयानघादाओ

#1 अस्तेमीर बोरसोव
#2 “गोल्डन बॉय” वांग जनगुआंग
#3 रॉकी ओग्डेन
#4 जोश “टाइमबॉम्ब” टोना
#5 डैरन रोलैंड

स्ट्रॉवेट (मॉय थाई)

Muay Thai legend Sam-A Gaiyanghadao

चैंपियन: सैम-ए गैयानघादाओ

#1 जोश “टाइमबॉम्ब” टोना
#2 रॉकी ओग्डेन
#3 डैरन रोलैंड
#4 एंडी हाओसन
#5 रुई बोटेल्हो 

फ्लाइवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)

ONE Flyweight World Champion Adriano Moraes

चैंपियन: एड्रियानो मोरेस

#1 डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन
#2 डैनी “द किंग” किंगड
#3 काइरत अख्मेतोव
#4 युया वाकामत्सु
#5 रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन

फ्लाइवेट (किकबॉक्सिंग)

Ilias Ennahachi wins the ONE Flyweight Kickboxing World Title

चैंपियन: इलियास एनाहाचि

#1 रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन
#2 “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमून
#3 वॉल्टर गोंसाल्वेस
#4 पनपयाक “द एंजल वॉरियर” जित्मुआंगनोन
#5 इलायस “द स्नाइपर” महमूदी

फ्लाइवेट (मॉय थाई)

Rodtang "The Iron Man" Jitmuangnon shows his appreciation with the ONE Muay Thai World Title belt over his shoulder.

चैंपियन: रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन

#1 पनपयाक “द एंजल वॉरियर” जित्मुआंगनोन
#2 “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमून
#3 जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी
#4 इलायस “द स्नाइपर” महमूदी
#5 पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी

बेंटमवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)

Bibiano Fernandes celebrates his defeat of Kevin Belingon at ONE: CENTURY

चैंपियन: बिबियानो “द फ़्लैश” फर्नांडीस

#1 केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन
#2 शोको साटो
#3 युसुप सादुलेव
#4 शुया “स्टेल्थ” कामिकुबो
#5 दाइची ताकेनाका

बेंटमवेट (किकबॉक्सिंग)

ONE Bantamweight Kickboxing World Champion Alaverdi Ramazanov

चैंपियन: “बेबीफ़ेस किलर” अलावेर्दी रामज़ानोव

#1 नोंग-ओ गैयानघादाओ
#2 “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी साथियान मॉयथाई
#3 “मॉय थाई बॉय” झांग चेंगलोंग
#4 लियाम “हिटमैन” हैरिसन
#5 रोडलैक पी.के. साइन्चेमॉयथाईजिम

बेंटमवेट (मॉय थाई)

ONE Bantanweight Muay Thai World Champion Nong-O Gaiyanghadao at ONE EDGE OF GREATNESS

चैंपियन: नोंग-ओ गैयानघादाओ

#1 “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी साथियान मॉयथाई
#2 बोबो “द पैंथर” सैको
#3 कुलाबाम सोर जोर पिएक उथाई
#4 “बेबीफ़ेस किलर” अलावेर्दी रामज़ानोव
#5 मुआंगथाई पी.के साइन्चेमॉयथाईजिम

फेदरवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)

ONE Featherweight World Champion Martin Nguyen defends his belt

चैंपियन: मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन

#1 क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली
#2 कोयोमी “मौशिगो” मत्सुशीमा
#3 थान ली
#4 टेटसुया यमाडा
#5 गैरी “द लॉयन किलर” टोनन

फेदरवेट (किकबॉक्सिंग)

Giorgio Petrosyan

चैंपियन: वेकेंट (खाली)

#1 जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन
#2 सुपरबोन बांचामैक
#3 टायफुन ओज़्कान
#4 सैमी “AK47” सना
#5 “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स

फेदरवेट (मॉय थाई)

ONE Featherweight Muay Thai World Champion Petchmorakot Petchyindee Academy

चैंपियन: पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी

#1 सुपरबोन बांचामैक
#2 जमाल “खेरौ” युसुपोव
#3 स्मोकिन जो नाटावट
#4 सैमी “AK47” सना
#5 “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स

लाइटवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)

ONE Lightweight World Champion Christian Lee

चैंपियन: क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली

#1 यूरी लापिकुस
#2 सायिद “दाग़ी” हुसैन अर्सलानअलीएव
#3 पीटर “द आर्केंजल” बस्ट
#4 टिमोफी नास्तुकिन
#5 शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी

लाइटवेट (किकबॉक्सिंग)

Regian Eersel holds the ONE Lightweight Kickboxing World Title belt

चैंपियन: रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल

#1 नीकी होल्ज़कन “द नेचुरल”
#2 मुस्तफा हैडा
#3 एंथनी “द असासिन” एंजोक्वानी
#4 एंडी “सावर पावर” सावर
#5 इलियट “द ड्रैगन” कॉम्पटन

विमेंस एटमवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)

Angela Lee celebrates her win against Xiong Jing Nan at ONE CENTURY

चैंपियन: “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली

#1 डेनिस ज़ाम्बोआंगा “द मेनेस फेयरटेक्स”
#2 मेंग बो
#3 “MMA सिस्टर” लिन हकीन
#4 मेई “V.V” यामागुची
#5 जीना “कंविक्शन” इनियोंग

विमेंस एटमवेट (किकबॉक्सिंग)

Janet Todd poses with her newly-won ONE Atomweight Kickboxing World Title

चैंपियन: जेनेट टॉड

#1 स्टैम्प फेयरटेक्स
#2 अल्मा जुनिकु
#3 “किलर बी” चुआंग काई टिंग
#4 ऐनी “निंजा” लाइन होगस्टैड
#5 एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा

विमेंस एटमवेट (मॉय थाई)

Two-sport ONE World Champion Stamp Fairtex

चैंपियन: स्टैम्प फेयरटेक्स

#1 जेनेट “JT” टॉड
#2 ऐनी लाइन होगस्टैड
#3 अल्मा जुनिकु
#4 एकातेरिना वंडरीएवा
#5 रुदज्मा अबुबकर

विमेंस स्ट्रॉवेट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)

ONE Strawweight World Champion Xiong Jing Nan defends her belt at ONE: A NEW ERA

चैंपियन: “द पांडा” जिओंग जिंग नान

#1 टिफनी “नो चिल” टियो
#2 मिशेल निकोलिनी
#3 “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली
#4 अयाका मियूरा
#5 माइरा मज़ार

ये भी पढ़ें: COVID-19 प्रभावित क्षेत्र में Team Lakay ने कांग्रेसमैन के साथ मिलकर खाना बांटा

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 90
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 46
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 39
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942