रग रग के खिलाफ हार के बावजूद मालिकिन ने बुशेशा की तारीफ की – ‘एक दिन हमारे मैच को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा होगा’
मौजूदा ONE हेवीवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन भी उन दर्शकों में से एक रहे, जिन्होंने “रग रग” ओमार केन और मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के मैच को दिलचस्पी से देखा।
5 अगस्त को ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में हुए हेवीवेट MMA मुकाबले में सेनेगली रेसलिंग स्टार ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की थी।
उनका मैच 3 राउंड तक चला, जहां केन ने “बुशेशा” को उनके MMA करियर की पहली हार का स्वाद चखाते हुए वर्ल्ड टाइटल शॉट की ओर कदम बढ़ाए।
मालिकिन, केन की जीत से प्रभावित नहीं हैं और मानते हैं कि दोनों एथलीट्स को अपने स्टैमिना पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
“स्लेदकी” ने onefc.com से कहा:
“मैं नहीं मानता कि ‘बुशेशा’ का गेम ‘रग रग’ से ज्यादा खराब था। मेरी नजर में इस मैच को ड्रॉ करार दिया जाना चाहिए था। वो दोनों थक चुके थे और फाइट के बाद बात भी नहीं कर पा रहे थे। उन्हें अपने कार्डियो पर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे अगले मुकाबलों में थकावट उनपर हावी ना हो।”
मैच में चाहे “रग रग” विजेता रहे हों, लेकिन मालिकिन के अनुसार अल्मेडा कुछ छोटे बदलाव करते हुए जीत अपने पक्ष में ला सकते थे।
मालिकिन जानते हैं कि 17 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) वर्ल्ड चैंपियन को MMA में कुछ ही मैचों का अनुभव है।
इसलिए वो “बुशेशा” को अब भी हेवीवेट डिविजन के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक मानते हैं और भविष्य में वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं।
मालिकिन ने कहा:
“अगर ‘बुशेशा’ के पास ज्यादा अनुभव होता, पोजिशंस को कंट्रोल कर पाते, पंच लगाने में लापरवाही से बचते तो वो आसानी से इस मैच को जीत सकते थे। इसलिए फिलहाल ‘बुशेशा’ को अपने गेम में बदलाव की जरूरत है।
“वो अच्छे फाइटर हैं, लैजेंड हैं और उनका हारना कोई बड़ी बात नहीं। उन्हें केवल अपना मनोबल बढ़ाकर जिम में ट्रेनिंग करते रहना होगा। मुझे उम्मीद है कि एक दिन हमारे मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा होगा।”
रग रग मुझे नहीं हरा पाएंगे: मालिकिन
ONE Fight Night 13 में जीत के बाद ओमार केन ने अपने MMA रिकॉर्ड को 6-1 पर पहुंचा दिया है और उनकी विनिंग स्ट्रीक 3 मैचों की हो गई है।
केन अब ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने की रेस में सबसे अगले स्थानों पर चल रहे हैं। इसलिए अगर केन को अगले मैच में टाइटल शॉट मिलता है तो मालिकिन को उस ऑफर को स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं होगी।
“स्लेदकी” ने कहा:
“जब उन्हें टाइटल शॉट मिलेगा तो मैं उनकी चुनौती के लिए तैयार रहूंगा। ONE के मैचमेकर्स जानते हैं कि मैं कभी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटता। मैं उस प्रत्येक फाइटर का सामना करने को तैयार हूं, जो मेरी बेल्ट को जीतना चाहता है। अगर ‘रग रग’ तैयार हैं तो मैं भी तैयार हूं। उन्हें चैंपियनशिप मैच दिया जाए।”
मालिकिन ने जून में अर्जन भुल्लर को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन अभी तक MMA में हारे नहीं हैं और परफेक्ट फिनिशिंग रेट उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक हेवीवेट फाइटर सिद्ध करता है।
रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और दावा कर रहे हैं कि फिलहाल कोई भी उनका सामना करने से बचना चाहेगा।
उन्होंने कहा:
“किसी भी हेवीवेट एथलीट से पूछिए, क्या आप ‘स्लेदकी से भिड़ना चाहेंगे?’ 100 प्रतिशत उनका जवाब ‘ना’ ही होगा।
“मेरा गेम डिविजन के अन्य एथलीट्स की तुलना में एक अलग लेवल पर है। मेरी दिनचर्या में वर्कआउट्स, परिवार के साथ समय और बेस्ट कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास करना शामिल है। मुझे फाइटिंग से बहुत प्यार है और मैं किसी काम को पूरा करने में ढील नहीं छोड़ता।”
मालिकिन मानते हैं कि अगर केन ने उन्हें ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया तो वो शायद उनके सामने ज्यादा मुश्किल खड़ी नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट रूप से सामने रखते हुए कहा:
“‘रग रग’ का मेरे खिलाफ जीत का कोई चांस नहीं है। उनकी मूवमेंट बहुत धीमी है और स्टैमिना भी अच्छा नहीं है। वो मुझे टक्कर नहीं दे पाएंगे। उनके पास ऐसी स्किल्स नहीं हैं जो मुझे चौंका पाएंगी। वो एक रेगुलर हेवीवेट फाइटर हैं जो बहुत धीरे मूव करते हैं।”