ONE द्वारा ‘Take A Stand’ टी-शर्ट से होने वाली सारी कमाई दान में दी जाएगी
ONE Championship हमेशा ही सख्ती के साथ रंगभेद के खिलाफ रही है और सबके प्रति समान भाव की कड़ी वकालत करती रही है।
ये मिशन इस समय और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद अमेरिका में एक बार फिर से ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन प्रमुखता से उभरकर आया है। दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन अपने प्रयास से जागरूकता फैलाने और सामुदायिक कारणों के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है।
पिछले हफ्ते ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने सोशल मीडिया पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के समर्थन में आवाज उठाई थी और प्रोमोशन के प्रमुख मार्शल आर्टिस्ट्स भी #BlackoutTuesday इनिशिएटिव में शामिल हुए थे।
अब ONE ने अपनी ‘टेक ए स्टैंड’ टी-शर्ट का अनावरण किया है, जिस पर “टेक ए स्टैंड, स्टैंड एज़ वन” लिखा हुआ है।
इन टी-शर्टों से आने वाला पैसा सीधा उन दो संगठनों को जाएगा, जो रंगभेद से लड़ने के साथ न्याय और समानता को बढ़ावा देते हैं।
कलर ऑफ चेंज यूनाइटेड स्टेट्स का सबसे बड़ा रंगभेद के प्रति न्याय दिलाने वाला ऑनलाइन संगठन है, जो अश्वेत लोगों के प्रति जीवन से घृणा मिटाने का काम करती है।
द बेल प्रोजेक्ट एक राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है, जो लोगों की जरूरतों के लिए मदद करता है, परिवारों को फिर से जमा करता है और निर्दोषों को राहत प्रदान करवाता है।
रंगभेद के खिलाफ जंग में सहयोग कैसे करें, इसकी ज्यादा जानकारी के लिए ONE Against Racism पेज पर जाएं।
‘टेक ए स्टैंड’ टी-शर्ट पाने और एकजुटता दिखाने के लिए इस आइटम को ONE.SHOP पर पाएं।
इसकी शिपिंग कॉस्ट को ONE खुद उठा रहा है, ताकि ये टी-शर्ट दुनिया में कहीं भी फ्री में भेजी जा सके।
ये भी पढ़ें: ONE Championship और उनके एथलीट्स ने #BlackoutTuesday को जॉइन किया