ONE Fight Night 22: Sundell Vs. Diachkova – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स

SmillaSundell NataliaDiachkova Faceoff 1920X1280

एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 61 के शानदार आयोजन के बाद ONE Championship की लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में डबलहेडर के दूसरे भाग के साथ वापसी हुई।

4 मई को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें MMA, मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग के मुकाबले देखने को मिले।

मेन इवेंट में उभरती हुई रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट नतालिया डियाचकोवा का सामना स्मिला संडेल से हुआ, जिन्हें वेट मिस (तय वजन से ज्यादा) करने की वजह से ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल गंवाना पड़ा था। इसके बाद ये मुकाबला कैचवेट में हुआ, जहां संडेल ने जीत हासिल की।

इसके अलावा कार्ड में पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो, टॉप-5 फ्लाइवेट MMA कंटेंडर्स रीस मैकलेरन व हू योंग और अपराजित फेदरवेट MMA कंटेंडर्स अकबर अब्दुलेव व हलील अमीर की वापसी देखने को मिली। वहीं पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर वेई रुई ने अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू किया।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

फाइट कार्ड


स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
स्मिला “द हरिकेन” संडेल ने नतालिया “कैरेलियन लिंख्स” डियाचकोवा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:59 मिनट में
फेदरवेट MMA
अकबर “बाकल” अब्दुलेव ने हलील “नो मर्सी” अमीर को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:52 मिनट में
लाइटवेट मॉय थाई
दिमित्री मेन्शिकोव ने सिंसामट “एक्वामैन” क्लिनमी को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:33 मिनट में
कैचवेट (174 LBS) MMA
मॉरिस अबेवी ने “द वॉरियर” झांग लिपेंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
“डीमन ब्लेड” वेई रुई ने हिरोकी अकिमोटो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट MMA
रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन ने “वुल्फ वॉरियर” हू योंग को विभाजित निर्णय से हराया
लाइटवेट किकबॉक्सिंग
रंगरावी “लेगाट्रॉन” सिटसोंगपीनोंग ने बोगडन शुमारोव को विभाजित निर्णय से हराया
एटमवेट MMA
चिहीरो सवाडा ने नोएल “लिल मंकी” ग्रॉन्जोन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
ज़कारिया एल जमारी ने थोंगपून पीके साइन्चाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (132 LBS) सबमिशन ग्रैपलिंग
बियांका बैसिलियो ने नानामी इचिकावा को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 0:35 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
शॉन “द वन” क्लिमेको ने होसुए “तुज़ो” क्रूज़ को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:06 मिनट में

किकबॉक्सिंग में और

Marat Grigorian vs Abdelali Zahidi ONE Friday Fights 923297
Jonathan Di Bella Rui Botelho ONE Fight Night 26 44
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 54
82767
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 3 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 52
Sam A Gaiyanghadao Zhang Peimian ONE 169 31
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai John Lineker ONE Fight Night 27 55
Jonathan Haggerty Wei Rui ONE 171 90
Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 171 91
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 58