ONE Championship की सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में यूएस प्राइमटाइम इवेंट के साथ वापसी हुई, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिला।
शनिवार, 25 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Fight Night 8 का लाइव प्रसारण किया गया और 10 मुकाबलों ने कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस को जरा भी निराश नहीं किया।
मेन इवेंट मुकाबले में ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 पहली बार अपने खिताब को बचाने के लिए उतरे, जहां उनका सामना थाई-ऑस्ट्रेलियाई फाइटर डेनियल विलियम्स से हुआ।
को-मेन इवेंट की बात करें तो एटमवेट मॉय थाई क्वीन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ का सामना अंतरिम टाइटल विजेता जेनेट टॉड से ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में हुआ।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने
“मिनी टी” डेनियल विलियम्स को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:55 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने
जेनेट “JT” टॉड को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट MMA
“हैमज़ैंग” हैम सिओ ही ने
“एंड्रॉइड 18” इत्सुकी हिराटा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
अकबर “बाकल” अब्दुलेव ने
“स्पाइडर” ओह हो टाएक को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 0:44 मिनट में
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
“फाइटिंग रूस्टर” झांग पेइमियान ने
टोरेप्ची डोंगक को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (127.98 LBS) मॉय थाई
असलानबेक ज़िक्रीव ने
रुई बोटेल्हो को विभाजित निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट MMA
कीटो “पॉकेट मॉन्क” यामाकीटा ने
एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लीड कार्ड
Bonus Fights
कैचवेट (158.49 LBS) मॉय थाई
एडी “सिल्की स्मूथ” अबासोलो ने
निकलस “ड्रीमचेज़र” लारसेन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:14 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
इमान “प्रीटी किलर” बारलौ ने
एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट सबमिशन ग्रैपलिंग
टैमी मुसुमेची ने
बियांका बैसिलियो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया