11 अप्रैल को ONE Championship थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज के अगले संस्करण के लिए लौट रहा है।
ONE Friday Fights 104 की मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA फाइट्स में 24 स्टार्स हिस्सा लेते दिखेंगे, जो ONE के ग्लोबल रोस्टर के साथ 1 लाख यूएस डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करने की कोशिश करेंगे।
मेन इवेंट में चार्टपयाक सकसाटून ONE Friday Fights में अपने रिकॉर्ड को 7-0 करना चाहेंगे, जब एक अहम स्ट्रॉवेट मॉय थाई रीमैच में उनकी टक्कर थाई सनसनी कोमपेट फेयरटेक्स से होगी।
इसके अलावा इवेंट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे म्यांमार के स्ट्राइकर सोनराक फेयरटेक्स और तीन अपराजित MMA सनसनी नजर आएंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
चार्टपयाक सकसाटून ने
कोमपेट फेयरटेक्स को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:51 मिनट में
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
सटांगथोंग चोर हापयाक ने
सैनपेट सोर सलाचीप को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
डेचो पोर बोरिरैक ने
इसानुए टोर टान्हारोएन को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
क्रिटपेट पीके साइन्चाई ने
पेटलमपन मुआदाब्लमपंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (114 LBS) मॉय थाई
पेट फेयरटेक्स ने
खुनसुक सोर डेचापैन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:24 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
पेटनिनमुंगकोर्न कैप्टनकेनबॉक्सिंग ने
कोचासिट टसाएयासाट को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 0:34 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
खुनपोनोई सोर सोमाई ने
सोनराक फेयरटेक्स को विभाजित निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
स्टेला हेमेट्सबर्गर ने
वैनेसा रोमानोव्स्की को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:44 मिनट में
फेदरवेट मॉय थाई
एंजल “आयरनसाइड” बौज़ा ने
ज़ोहीर रेमिदी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:42 मिनट में
कैचवेट (139 LBS) किकबॉक्सिंग
हिरोकी नारुओ ने
एल्बर डा सिल्वा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:54 मिनट में
फेदरवेट MMA
रामाज़ान सुलेमानोव ने
कॉन्स्टेन्टिन मरारेस्कुल को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट MMA
त्सुकासा मिज़ोगुची ने
इज़िकियल “किएल” इसिद्रो को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 4:59 मिनट में