ONE Championship बैंकॉक में स्थित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक धमाकेदार इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन ने 21 अप्रैल को एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 13 का प्रसारण किया, जिसमें एक दर्जन मॉय थाई और MMA मुकाबले देखने को मिले।
मेन इवेंट में उभरते हुए थाई स्टार पेडंग कियटसोंग्रिट का सामना पूर्व लुम्पिनी स्टेडियम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बैटमैन ओर अटचारिया से हुआ।
इवेंट में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर झांग चेंगलोंग, ONE Warrior Series फिलीपींस के विजेता एडोनिस सेविलेनो, #2 रैंक के स्ट्रॉवेट मॉय थाई कंटेंडर असलानबेक ज़िक्रीव ने भी वापसी की।
इवेंट के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स देखने के लिए नीचे क्लिक करें। साथ ही यूएस प्राइमटाइम पर ONE Fight Night 9: Nong-O vs. Haggerty को देखना ना भूलिएगा।
मेन कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
पेडंग कियटसोंग्रिट ने
बैटमैन ओर अटचारिया को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (125.99 LBS) मॉय थाई
नोएलिसन सिल्वा ने
सुराचाई सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (117.99 LBS) मॉय थाई
थोंगपून पीके साइन्चाई ने
पेटमोंगकोल सूनकेलाहुआइटोम को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:20 मिनट में
कैचवेट (131.99 LBS) मॉय थाई
पेटसेनकोम याइचेसीफूड ने
थुआनथोंग सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
नतालिया “कैरेलियन लिंख्स” डियाचकोवा ने
डोकमाइपा फेयरटेक्स को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:41 मिनट में
कैचवेट (119.01 LBS) मॉय थाई
अलिफ सोर डेचापैन ने
रिट्टीडेट कियटसोंग्रिट को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:46 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
रैम्बोलैक चोर अजालाबून ने
“मॉय थाई बॉय” झांग चेंगलोंग को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:33 मिनट में
फेदरवेट मॉय थाई
निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो ने
फुरकान काराबाग को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:30 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
हरक्यूलिस वोर चक्रवत ने
असलानबेक ज़िक्रीव को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
डेडुआंगलैक वानखोंगोम एमबीके ने
शाख्रियोर जुरायेव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (145.39 LBS) MMA
एंख-ओर्गिल “द टॉर्मेंटर” बाटरखू ने
एडोनिस सेविलेनो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
कार्लोस अल्वारेज़ ने
रेज़ा अबासी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 3:50 मिनट में