ONE Championship अप्रैल महीने का अंत धमाकेदार अंदाज में करने के लिए तैयार है।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Friday Fights 14 का एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें 1 दर्जन बेहतरीन मॉय थाई और MMA फाइट्स देखने को मिलेंगी।
मेन इवेंट में दो तेज-तर्रार धुरंधरों गिंगसंगलैक टोर लकसोंग और चोरफाह टोर सांगटीनोई के बीच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
इसके अलावा कार्ड में स्ट्राइकिंग सुपरस्टार्स सेकसन ओर क्वानमुआंग, शॉन क्लेंसी, फरारी फेयरटेक्स आदि वापसी करते दिखेंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
गिंगसंगलैक टोर लकसोंग ने
चोरफाह टोर सांगटीनोई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:13 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
खुनसुएकलैक बूमदेक्सेन ने
कोको सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
कोंगचाई चानेडोनमुएंग ने
ज़ेवियर गोंज़ालेज़ को बहुमत निर्णय से हराया
कैचवेट (147 LBS) मॉय थाई
साइन्फोन सोर सोमाई ने
योडकोम्पाटक सिंबीमॉयथाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (118 LBS) मॉय थाई
नमसुरिन चोर केटविना ने
योडसिला चोर हापयाक को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (113 LBS) मॉय थाई
चैटपिचिट सोरसोरटोइपाड्रियू ने
सागेंगार्म जित्मुआंगनोन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (142 LBS) मॉय थाई
सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग ने
शॉन “क्लबर” क्लेंसी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:22 मिनट में
कैचवेट (149 LBS) मॉय थाई
फारियार अमीनीपोर ने
फरारी फेयरटेक्स को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (136 LBS) मॉय थाई
चालार्म परनचाई ने
मोहम्मद सादेघी को बहुमत निर्णय से हराया
कैचवेट (112 LBS) मॉय थाई
लीसा ब्रियरली ने
फ्रांसिस्का “मिस स्कारफेस” वेरा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट MMA
डेव “किंटास” बेन्गीगी ने
मार्कस “मर्कोटे” पाउलो अमारल को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
जलील “ग्रीन लोटस” बार्न्स ने
डोरेमोन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया