अमेरिकी धरती पर ऐतिहासिक डेब्यू के बाद ONE Championship की एक बार फिर से लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग मैचों के साथ वापसी हुई।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 16 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें फैंस को ढेर सारे एक्शन से भरपूर मुकाबले देखने को मिले।
मेन इवेंट में कोंगथोरानी सोर सोमाई और ईटी टीडेड99 चार औंस के MMA ग्लव्स पहनकर मॉय थाई फाइट में आमने-सामने आए। इसके अलावा फैंस को Road To ONE: Thailand विजेता योडफुपा विमानायर, रूसी मिडलवेट स्टार मागोमेदमुराद खासेव और थाई नॉकआउट आर्टिस्ट डेंटुंगटोंग सिंघा माविन आदि देखने को मिलेंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
कोंगथोरानी सोर सोमाई ने
ईटी वानखोंगोम एमबीके को बहुमत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
योडडुआंगजय सोरजोरमोंट्री ने
पेटविचिट सिंघा माविन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
“द क्वीन” फेटजीजा लुक्जाओपोरोंगटॉम ने
इनेस पिलुती को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:50 मिनट में
कैचवेट (139 LBS) मॉय थाई
पेरुएहटनोई टीबीएम जिम ने
सोनराक फेयरटेक्स को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (133 LBS) मॉय थाई
समुराई सीओपल ने
पेटकुनटुंग याइचेसीफूड को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:34 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
सुलेमान लुकसुआन ने
पीटेक सोर थेपारट को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:20 मिनट में
कैचवेट (147 LBS) मॉय थाई
योडफुपा पेटकियटपेट ने
आंद्रे ख्रोमोव को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:30 मिनट में
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
हुओ शाओलोंग ने
अली सेरिक को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:04 मिनट में
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
नमपंगना ईगलमॉयथाई ने
अली-खान एर्गेशोव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:23 मिनट में
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग
तेमिरलैन बेकमुरज़ेव ने
लुओंग थान फुच को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:25 मिनट में
मिडलवेट MMA
मागोमेदमुराद “ट्रकर” खासेव ने
अराश मर्दानी को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 4:25 मिनट में
फ्लाइवेट MMA
मोरिस बोलेयान ने
फिलिपे सिल्वा को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 4:25 मिनट में