ONE Championship ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में स्थित मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक बार फिर धमाकेदार इवेंट का आयोजन किया।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 17 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें फैंस को 11 मॉय थाई और MMA बाउट्स देखने को मिलीं।
मेन इवेंट में डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन 4-औंस के ग्लव्स पहनकर मॉय थाई मुकाबले में उतरे, जहां उनका सामना पोमपेट पीके साइन्चाई से हुआ।
इसके अलावा कार्ड में उभरते हुए स्टार योडलैकपेट ओर अटचारिया, Road To ONE: Mongolia के विजेता एंख-ओर्गिल बाटरखू, Road To ONE: Thailand के विजेता सेलेस्ट हैनसेन, ONE Warrior Series कॉन्ट्रैक्ट विजेता रॉकी बैकटोल समेत अन्य फाइटर्स शामिल रहे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
कैचवेट (133 LBS) मॉय थाई
पोमपेट पैंथोंगजिम ने
डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:15 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
अवतार पीके साइन्चाई ने
कोमावट एफए ग्रुप को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन ने
अपिवट सोर सोमनक को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (116 LBS) मॉय थाई
रैक इरावन ने
महासमट नायोकगंगमुआंगपेट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:35 मिनट में
कैचवेट (112 LBS) मॉय थाई
रचान सोर सोमनक ने
खुनसुक सोर डेचापैन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:53 मिनट में
कैचवेट (120 LBS) मॉय थाई
माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग ने
डियोनेथा सेंटोस टोबायस को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:25 मिनट में
कैचवेट (138 LBS) मॉय थाई
योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया ने
डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:07 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
जेल्टे ब्लूमेर्ट ने
ली गुओझेन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:49 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
सेलेस्ट हैनसेन ने
डैनी फॉल को विभाजित निर्णय से हराया
बेंटमवेट MMA
इवान पारशिकोव ने
“फायर ड्रैगन किंग” लियानयेंग ज़ाया को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:15 मिनट में
बेंटमवेट MMA
एंख-ओर्गिल “द टॉर्मेंटर” बाटरखू ने
रॉकी बैकटोल को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:59 मिनट में