ONE Championship की इस महीने के आखिरी इवेंट के साथ थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी हुई।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 18 का आयोजन किया गया, जिसके कार्ड में शामिल मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA मुकाबलों में अलग-अलग देशों के फाइटर्स नजर आए।
मेन इवेंट में आस्ट्रेलियाई स्टार टायसन हैरिसन ने MMA ग्लव्स पहनकर दो बार के पूर्व Lumpinee Stadium चैंपियन पोंगसिरी पीके साइन्चाई का सामना तीन राउंड के मॉय थाई मुकाबले में किया।
वहीं भारतीय MMA एथलीट मंथन राणे पहली बार ONE Friday Fights का हिस्सा बने। इसके अलावा डच-मोरक्कन किकबॉक्सिंग सनसनी मोहम्मद बुटासा की वापसी हुई और ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्मिला संडेल किकबॉक्सिंग में डेब्यू करते हुए नजर आईं।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
कैचवेट (147.6 LBS) मॉय थाई
पोंगसिरी पीके साइन्चाई ने
टायसन “जॉन वेन नोई” हैरिसन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (131.99 LBS) मॉय थाई
सामिंगडम चोर अजालाबून ने
महामोंगकोल मूव ऑन चिआंगमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
तियाई पीके साइन्चाई ने
सकलैक कियटसोंग्रिट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:58 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
रिट केउसमरिट ने
पोर्नसिरी पीके साइन्चाई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:33 मिनट में
कैचवेट (128.99 LBS) मॉय थाई
चटानन सोरजोरजॉयप्राजिन ने
सुफाचाईलैक नेंगसुबयाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:41 मिनट में
कैचवेट (116.18 LBS) मॉय थाई
पेटनमखुम फुंडाक्राटाबुरी ने
पेटक्रिटसदा सीएमए एकेडमी को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:46 मिनट में
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
मोहम्मद सियासरानी ने
मोहम्मद “टू शार्प” बुटासा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट मॉय थाई
चनाजोन पीके साइन्चाई ने
विक्टर ह्यूगो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (127.98 LBS) किकबॉक्सिंग
स्मिला “द हरिकेन” संडेल ने
मिलाना ब्येलोरलिच को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
जोहान “जोजो” गज़ाली ने
टाई सोर जोर पिएकउथाई को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:37 मिनट में
फ्लाइवेट MMA
आंद्रे चेलबाएव ने
मंथन “मेटल” राणे को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट MMA
अली कबदुल्ला ने
रिचर्ड “द वुल्फ” गॉडोय को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:38 मिनट में