ONE Championship ने एक बार फिर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में शानदार एक्शन से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 19 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसके कार्ड में मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA के शानदार मुकाबले शामिल रहे।
ब्लॉकबस्टर मेन इवेंट में दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई का सामना रूसी स्ट्राइकिंग सनसनी इलयास मुसाएव से हुआ।
इसके अलावा पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन काओनर सोर जोर थोंगप्राजिन प्रोमोशनल डेब्यू करते हुए अपराजित किकबॉक्सिंग स्टार एल्ब्रस ओसमानोव से भिड़े और उभरते हुए MMA स्टार चेन रुई और ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा जबरदस्त फाइट के लिए रिंग में उतरे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
बेंटमवेट मॉय थाई
कुलबडम “लेफ्ट मीटियोराइट” सोर जोर पिएक उथाई ने
इलयास मुसाएव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (123.99 LBS) मॉय थाई
रोनाचाई टोर रामिंत्रा ने
ऐकालैक सोर समार्नगार्मेंट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (132.98 LBS) मॉय थाई
रिट्टीडेट सोर सोमाई ने
जलील “ग्रीन लोटस” बार्न्स को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 0:20 मिनट में
कैचवेट (121.98 LBS) मॉय थाई
पेट्राफा सोर सोपिट ने
डेन सिटनायोकटावीपटाफोंग को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (115.99 LBS) मॉय थाई
कोहटाओ पेटसोमनक ने
अमनार्टडेट सिटनायोकमोट को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:54 मिनट में
कैचवेट (125.99 LBS) मॉय थाई
सोरौश अकबरी ने
पार्नपेट सोर जोर लैकमुआंगनोन को विभाजित निर्णय से हराया
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
एल्ब्रस “द समुराई” ओसमानोव ने
काओनर सोर जोर थोंगप्राजिन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
फरज़ान चिचेक ने
पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 0:26 मिनट में
कैचवेट (128.79 LBS) मॉय थाई
पोंगसिरी सुजीबामीक्यू ने
नोएलिसन सिल्वा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
नतालिया “कैरेलियन लिंख्स” डियाचकोवा ने
लेना नॉकर को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:58 मिनट में
बेंटमवेट MMA
“द घोस्ट” चेन रुई ने
ड्रेक्स “टी-रेक्स” ज़ाम्बोआंगा को विभाजित निर्णय से हराया
लाइटवेट MMA
मुराद उमाचिएव ने
इब्राहिम शायमानोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया