ONE Championship ने जून महीने की शुरुआत लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में बेहतरीन अंदाज में की।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 20 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें एक दर्जन मॉय थाई और MMA बाउट्स देखने को मिलीं।
मेन इवेंट में दो बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटसुकुमविट बोई बांगना 4-औंस के ग्लव्स पहनकर रिंग में उतरे, लेकिन उनके सामने 21 वर्षीय युवा सनसनी जाओसुयाई सोर डेचापैन की चुनौती थी, जिन्होंने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए थाई प्रतिद्वंदी के विजय रथ को रोक दिया।
इसके अलावा कार्ड में Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगथाईलैंड कियटनेवी समेत मावलद टुपिएव, टोरेप्ची डोंगक और योडक्रिटसदा सोर सोमाई जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल रहे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी ने
पेटसुकुमविट बोई बांगना को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:30 मिनट में
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
थेपटक्सिन सोर सोर्नसिंग ने
योडक्रिटसदा सोर सोमाई को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (142 LBS) मॉय थाई
सुआब्लैक टोर प्रान49 ने
थाननगर्न एफए ग्रुप को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:14 मिनट में
कैचवेट (136 LBS) मॉय थाई
पुएंगलुआंग बानराम्बा ने
जोमहोद चोर केटविना को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 2:30 मिनट में
कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
रैम्बोंग सोर थेरापैट ने
पेटसुवान बूमदेक्सेन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:15 मिनट में
कैचवेट (110 LBS) मॉय थाई
गुसजुंग फेयरटेक्स और
नोंगनक मोर कोर चोर चायाफुम के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ
बेंटमवेट मॉय थाई
योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री ने
मावलद टिफियेव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (162.2 LBS) मॉय थाई
विक्टर “द लम्बरजैक” टेशेरा ने
कोंगथाईलैंड कियटनेवी को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:46 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
जयसिंह सिटनायोकपनसैक ने
झांग “चाइनीज़ टाइगर” जिन्हु को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:34 मिनट में
कैचवेट (147 LBS) मॉय थाई
साइन्फोन सोर सोमाई ने
गोखान “द बीस्ट” बोरान को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
कॉन्स्टेन्टिन मरारेस्कुल और
बारटोज़ “कोसैक” स्क्रोक के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ
फ्लाइवेट MMA
टोरेप्ची डोंगक ने
इवान ओरेखोव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 3:16 मिनट में