ONE Championship एक बार फिर जून महीने में लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इवेंट के लिए तैयार है।
16 जून को एशियाई प्राइमटाइम पर प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 21 में दस मॉय थाई और दो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले देखने को मिलेंगे।
मेन इवेंट में दो बार के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगसुक फेयरटेक्स अपना ONE डेब्यू पेडंग कियटसोंग्रिट के खिलाफ करेंगे। मशहूर थाई फाइटर कोंगसुक अपने डेब्यू को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे, वहीं पेडंग ने अप्रैल महीने में डेब्यू करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की थी।
इसके अलावा कार्ड में Road To ONE: Thailand चैंपियन योडफुपा विमानायर, मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन थोंगसियाम कियटसोंग्रिट और MMA स्टार्स अदिले नर्मातोव, मागोमेद मागोमेदोव, और य्रिसकेल्दी दुइशीव शामिल हैं।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
कोंगसुक फेयरटेक्स ने
पेडंग कियटसोंग्रिट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
मोंग्कोलकेउ सोर सोमाई ने
सोनराक फेयरटेक्स को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:40 मिनट में
कैचवेट (136 LBS) मॉय थाई
पेटटोंगलोर सिटलुआंगपीनमफोन ने
रंगसंगटावन सोर पराट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (142 LBS) मॉय थाई
जैक अपिचट मॉयथाई ने
मर्दंगलैक नकाटावन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:22 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
सेकसन फेयरटेक्स ने
डोकमाइपा पीके साइन्चाई को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:50 मिनट में
कैचवेट (124 LBS) मॉय थाई
पैंथेप वीके खाओयाई ने
योडकुमार्न मैक्सजंडी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
योडफुपा पेटकियटपेट ने
अंतर कासेम को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
इलियास गज़ाली ने
जवाद बिगदेली को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
डबडैम पोर टोर टोर थोंगटावी ने
ज़ेवियर गोंज़ालेज़ को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
थोंगसियाम कियटसोंग्रिट ने
शो ओगावा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
अदिले “कोक-झाल” नर्मातोव ने
लियोनार्डो कासोटी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 0:35 मिनट में
फ्लाइवेट MMA
य्रिसकेल्दी “किर्गीज़ फिनिशर” दुइशीव ने
मागोमेद “आर्गो” मागोमेदोव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 3:19 मिनट में