ONE Championship ने इस महीने और 2023 की पहली छमाही की शानदार समाप्ति की।
30 जून को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा बैंकॉक, थाईलैंड के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से ONE Friday Fights 23 का सीधा प्रसारण किया गया, जहाँ 12 मैचों में बेहतरीन मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग एक्शन देखने को मिला।
मेन इवेंट में 4-औंस के ग्लव्स के साथ तीन-राउंड के मुक़ाबले में मॉय थाई स्टार्स पेडसनलैक पीके साइन्चाई और कोंगक्लाई एनीमॉयथाई ने एक दूसरे का सामना किया।
इसके अलावा 2-डिविज़न लुम्पिनी स्टेडीयम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोमपेट फेयरटेक्स, एस्तोनिया की उभरती स्टार मैरी रूमेट, और अपराजित हेवीवेट योद्धा लॉरेंस फिलिप्स भी अपनी धमाकेदार वापसी की।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
कोंगक्लाई सोर सोमाई ने
पेडसनलैक पीके साइन्चाई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:19 मिनट में
कैचवेट (160 LBS) मॉय थाई
बेकहम बिगविनचैंपियनजिम ने
एंटोन पेट्रोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
स्टीफन “एल मेटाडोर” इरविन ने
पेटटोंग कियटसोंग्रिट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:36 मिनट में
कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
पेटलमपन मुआदाब्लमपंग ने
पटाकाके सिंबीमॉयथाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (116 LBS) मॉय थाई
नमसुरिन चोर केटविना ने
चोकडी मैक्सजंडी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (119.2 LBS) मॉय थाई
सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट ने
मुंगकोर्न बूमदेक्सेन को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:52 मिनट में
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
कोमपेट फेयरटेक्स ने
हुओ शाओलोंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
सिल्वियू “हिटमैन” वितेज़ ने
रिवर डैज़ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट मॉय थाई
अलेक्जेंडर स्क्वोर्तसोव ने
होज़े मैनुएल हिता को बहुमत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
यू यौ पुई ने
मैरी “स्नो लैपर्ड” रूमेट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
हेवीवेट MMA
लॉरेंस फिलिप्स ने
दलीर “कुर्दिश वॉरियर” मोरादियन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:47 मिनट में
बेंटमवेट MMA
चयान ऊरजाक ने
आवलीयोहोन “उज़्बेक बोएन” हामिदोव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:18 मिनट में