ONE Championship थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हो रहे डबलहेडर की शुरुआत एशियाई प्राइमटाइम पर प्रसारित होने वाले वीकली शो के साथ कर रहा है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा 14 जुलाई को ONE Friday Fights 25 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसके कार्ड में शुरुआत से लेकर अंत तक बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा।
मेन इवेंट में पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटपटथाई ओर बोर जोर नाखोनपनोम प्रोमोशन में डेब्यू करते हुए उभरते स्टार नाकरोब फेयरटेक्स का सामना करेंगे।
इसके अलावा कार्ड में योडलैकपेट ओर अटचारिया जैसे बड़े नॉकआउट आर्टिस्ट और साथ ही साथ गेब्रियल सूज़ा और डेनियल डोनचेंको जैसे उभरते हुए स्टार्स के डेब्यू देखने को मिलेंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
नाकरोब फेयरटेक्स ने
पेटपटथाई ओर बोर जोर नाखोनपनोम को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:28 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
अवतार पीके साइन्चाई ने
फरज़ान चिचेक को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
वटचाराफोन सिंघा माविन ने
सोंगचना टोर ब्रूसली को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:31 मिनट में
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
सुरियानलैक पोर येनयिंग ने
योडडुआंगजय सोरजोरमोंट्री को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:50 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
काओक्लाई चोर हापयाक ने
योडानुचा चोट बांगसाइन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:40 मिनट में
कैचवेट (113 LBS) मॉय थाई
सकोलपट चोटबांगसाइन ने
चैटपिचिट सोरसोरटोइपाड्रियू को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (142 LBS) मॉय थाई
योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया ने
जॉर्डन “वुल्फ” गॉडफ्रेडसेन को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
जोहान “जोजो” गज़ाली ने
समुराई सीओपल को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
असलमजोन ओर्तिकोव ने
काओटाएम फेयरटेक्स को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
काबिलन जेलेवन ने
सुलेमान लुकसुआन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:51 मिनट में
लाइटवेट MMA
डेनियल डोनचेंको ने
गेब्रियल सूज़ा को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:24 मिनट में
फेदरवेट MMA
कार्लोस अल्वारेज़ ने
सादेघ “कुर्दिश वॉरियर” घासेमी को सबमिशन (डार्स चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 1:23 मिनट में