ONE Friday Fights 28 – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स

KongsukFairtex JaosuayaiSorDechapan 1920X1280

ब्लॉकबस्टर डबलहेडर के एक हफ्ते बाद ONE Championship की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी हुई।

शुक्रवार, 11 अगस्त को प्रोमोशन द्वारा ONE Friday Fights 28 का लाइव प्रसारण एशियाई प्राइमटाइम पर किया गया, जिसमें फैंस को धमाकेदार मॉय थाई और MMA मुकाबले देखने को मिले।

मेन इवेंट मैच की बात करें तो 2 बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगसुक फेयरटेक्स का सामना फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में 21 वर्षीय सनसनी जाओसुयाई सोर डेचापैन से हुआ। दोनों ही एथलीट्स ने मैच में जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया।

इसके अलावा इवेंट में Road To ONE: Thailand विजेता योडफुपा विमानायर, पूर्व मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन चनाजोन पीके साइन्चाई और उभरती हुई स्टार्स नोएल ग्रॉन्जोन और सो युल किम शामिल रहीं।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

फाइट कार्ड


फ्लाइवेट मॉय थाई
कोंगसुक फेयरटेक्स ने जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (134 LBS) मॉय थाई
सुरियानलैक पोर येनयिंग ने सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:46 मिनट में
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
पेंटोर एसपी कांसार्ट पेमिनबुरी ने जैक अपिचट मॉयथाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (118 LBS) मॉय थाई
महाहिन नकबिनालाइयोन ने पेटसांगवान सोर समार्नगार्मेंट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (118 LBS) मॉय थाई
पेटसनसुक चोटबांगसाइन ने कोहटाओ पेटसोमनक को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (119 LBS) मॉय थाई
रोबोकॉप रेडगोल्डजिम ने योडोई केउसमरिट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
अंतर कासेम ने योडफुपा पेटकियटपेट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:36 मिनट में
लाइटवेट मॉय थाई
चनाजोन पीके साइन्चाई ने मोहम्मद हनून को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:28 मिनट में
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
ज़ेवियर गोंज़ालेज़ ने डबडैम पोर टोर टोर थोंगटावी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
सुआब्लैक टोर प्रान49 ने लैनी ब्लासी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:26 मिनट में
स्ट्रॉवेट MMA
सांझार “टोरनेडो” ज़किरोव ने डेव “किंटास” बेन्गीगी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 4:11 मिनट में
एटमवेट MMA
सो युल किम ने नोएल “लिल मंकी” ग्रॉन्जोन को सबमिशन (ट्रायंगल चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 3:57 मिनट में

न्यूज़ में और

Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 80
Roman Kryklia Alex Roberts ONE Fight Night 17 30 scaled