ONE Championship की फरवरी महीने के पहले इवेंट के साथ लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में धमाकेदार वापसी हुई।
3 फरवरी को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से ONE Friday Fights 3 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें फैंस को 11 MMA, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मुकाबले देखने को मिले।
मेन इवेंट में दिग्गज मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटसुकुमविट बोई बांगना अपना प्रोमोशनल डेब्यू चोरफाह टोर.सांगटीनोई के खिलाफ करते हुए नजर आए।
वहीं थाई MMA दिग्गज शेनन विराचाई ने लंंबे समय बाद जीत के साथ वापसी की और फैंस को पूर्व मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग का ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू देखने को मिला।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
पेटसुकुमविट बोई बांगना ने
चोरफाह टोर सांगटीनोई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
एल्ब्रस “द समुराई” ओसमानोव ने
पेडसनलैक पीके साइन्चाई को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:41 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
कोंगचाई चानेडोनमुएंग ने
क्रिटपेट पीके साइन्चाई को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:15 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
इलयास मुसाएव ने
पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:03 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
यू यौ पुई ने
द स्टार सिटचो को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:12 मिनट में
लाइटवेट मॉय थाई
रंगरावी “लेगाट्रॉन” सिटसोंगपीनोंग ने
मुस्तफा अल तकरीती को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
शेनन “वनशिन” विराचाई ने
पोरिया गोलपौर को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:33 मिनट में
फेदरवेट मॉय थाई
एलेक्स बबलेया ने
एलन “एम्पेराडोर” यूनी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट MMA
एलिसन बारबोसा ने
इलियट “द ड्रैगन” कॉम्पटन को सबमिशन (आर्म-ट्रायंगल चोक) से हराया - पहले राउंड के 2:28 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
डोकमाइपा फेयरटेक्स ने
बारबरा अगुएर को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट MMA
इवान पारशिकोव ने
दिमित्री बाबकिन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया