ONE Friday Fights 44 – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स

YodIQ IlyasMusaev Faceoff 1200X800 scaled

ONE Championship एक बार फिर धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार है! थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में डबलहेडर इवेंट की वापसी होने जा रही है।

शुक्रवार, 8 दिसंबर को एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 44 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें 12 शानदार मॉय थाई और MMA मैच होंगे।

मेन इवेंट में मॉय थाई नॉकआउट आर्टिस्ट्स योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री और इलयास मुसाएव की टक्कर होगी और दोनों ही ONE Championship में छह अंकों की राशि वाले कॉन्ट्रैक्ट जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।

इसके अलावा कार्ड में थाई स्ट्राइकिंग स्टार रिट्टीडेट सोर सोमाई, इटालियन युवा सनसनी लैनी ब्लासी, उभरते हुए MMA स्टार फ्रिट्ज़ बियागटन और Team Lakay के अपराजित स्टार कार्लो बुमिना-अंग की वापसी देखने को मिलेगी।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

फाइट कार्ड


बेंटमवेट मॉय थाई
योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री ने इलयास मुसाएव को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
पोमपेट पीके साइन्चाई ने रिट्टीडेट सोर सोमाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:56 मिनट में
कैचवेट (119 LBS) मॉय थाई
माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग ने चलार्मडम “किंग स्पीड” नायोकटासाला को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:54 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
पीमाई पोर कोबकुएआ ने थाननगर्न एफए ग्रुप को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (124 LBS) मॉय थाई
गनचाई जित्मुआंगनोन ने बिनलादिन सांगमोराकोट को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:24 मिनट में
कैचवेट (112 LBS) मॉय थाई
सुंगप्रब लुकपिचिट ने पेटमुआंगथाई टीबीएम जिम को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:12 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
अवतार पीके साइन्चाई ने वांग “लिल स्क्विंटी वांग” काइफेंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
फरज़ान चिचेक ने लैनी ब्लासी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
यूली “कलय” अल्वेस ने चेलिना चीरिनो को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट MMA
बाबर “द फ्लॉगर” अली ने फ्रिट्ज़ “किड टोरनेडो” बियागटन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट MMA
कार्लो “द बुल” बुमिना-अंग ने इलयास दुरसन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:23 मिनट में
फ्लाइवेट MMA
लिएंड्रो “द मशीन जूनियर” गोमेस ने मिलाद होसैनी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:47 मिनट में

न्यूज़ में और

Stamp Ritu Phogat WINTERWARRIORS 1920X1280 52
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px