ONE Championship ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अब तक के सबसे धमाकेदार कार्ड के साथ वापसी की और फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन और हाइलाइट रील फिनिश देखने को मिले।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से ONE Friday Fights 5 का आयोजन किया गया, जिसमें एक दर्जन मॉय थाई और MMA बाउट्स देखने को मिली।
मेन इवेंट में जाने-माने थाई स्टार सुपरबॉल टीडेड99 का सामना 2020 स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड फाइटर ऑफ द ईयर के विजेता कोंगक्लाई एनीमॉयथाई से हुआ। इसके अलावा शो में WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रेवो सोर सोमाई का सामना टर्किश स्टार फुरकान काराबाग से हुआ।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
कैचवेट (137.79 LBS) मॉय थाई
सुपरबॉल टीडेड99 ने
कोंगक्लाई सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (129.85 LBS) मॉय थाई
डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन ने
सोंगचना टोर ब्रूसली को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
नमफोंगनोई सोर सोमाई ने
प्लोयपनलैन पीके साइन्चाई को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:57 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
तियाई पीके साइन्चाई ने
जेल्टे ब्लूमेर्ट को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:00 मिनट में
कैचवेट (131.84 LBS) मॉय थाई
आइनी “आयरन फिस्ट” लॉरेंस ने
प्लोयमुआंगजैन स्माइल मॉयथाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:58 मिनट में
कैचवेट (111.99 LBS) मॉय थाई
खुनसुक सोर डेचापैन ने
योडबुआंगार्म लकीबनथर्न्ग को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:52 मिनट में
कैचवेट (153.88 LBS) मॉय थाई
फुरकान काराबाग ने
रेवो सोर सोमाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 0:37 मिनट में
फ्लाइवेट MMA
फ्रिट्ज़ “किड टोरनेडो” बियागटन ने
नूरमुहम्मद “उज्बेक ग्लेडिएटर” आदमखोनोव को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 4:36 मिनट में
स्ट्रॉवेट MMA
अलेक्सांद्रा साविचेवा ने
ज़ेबा “फाइटिंग क्वीन” बानो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:39 मिनट में
कैचवेट (137.79 LBS) मॉय थाई
डेडुआंगलैक वानखोंगोम एमबीके ने
तेमिरलैन बेकमुरज़ेव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (129.85 LBS) मॉय थाई
हैना ब्रेडी ने
क्लेयर “चन-ली” रैंकिन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:07 मिनट में
एटमवेट MMA
चिहीरो सवाडा ने
सनाज़ “ईगल” फयाज़मानेस को सबमिशन (अमेरिकाना) से हराया - दूसरे राउंड के 0:53 मिनट में