ONE Championship के फरवरी महीने के डबलहेडर की शुरुआत एशियाई प्राइमटाइम पर आने वाली वीकली इवेंट सीरीज के साथ होगी।
16 फरवरी को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Friday Fights 52 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें 13 धमाकेदार मॉय थाई और MMA मुकाबले शामिल होंगे।
मेन इवेंट में दो नॉकआउट आर्टिस्ट्स की जोरदार टक्कर होगी, जहां दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई का सामना ब्राजीलियाई पावरहाउस जूलियो लोबो से होगा।
इसके अलावा Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन शैडो सिंघा माविन, कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन मैक्सवेल डांटौ नाना और लेथवेई गोल्ड बेल्ट चैंपियन सोई लिन ऊ का डेब्यू होगा।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
कैचवेट (144 LBS) मॉय थाई
कुलबडम “लेफ्ट मीटियोराइट” सोर जोर पिएक उथाई ने
जूलियो लोबो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:47 मिनट में
कैचवेट (127 LBS) मॉय थाई
थेपटक्सिन सोर सोर्नसिंग ने
सिंगडोमथोंग नोकजीनलैडक्राबांग को विभाजित निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
चलावन एनगोरबांगकापी ने
काओक्लाई चोर हापयाक को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 0:27 मिनट में
कैचवेट (146 LBS) मॉय थाई
सामिंगनम एम एकाचार्ट ने
थाननगर्न एफए ग्रुप को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:47 मिनट में
कैचवेट (121 LBS) मॉय थाई
पेटपटाया सिल्कमॉयथाई ने
गॉट टाइपेटबुरी को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:59 मिनट में
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
जोनगैंगसक सोर थेप्पिटक ने
पयाकमेकिन सिट लुआंगपीनामफोन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:54 मिनट में
फेदरवेट मॉय थाई
मामुका उसुबयान ने
शैडो सिंघा माविन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
योडथोंगथाई सोर सोमाई ने
ओमार “आयरनसाइड” एल हलाबी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:38 मिनट में
कैचवेट (138 LBS) मॉय थाई
थांट ज़िन ने
जयसिंह सिटनायोकपनसैक को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:40 मिनट में
बेंटमवेट MMA
इलयास इज़ीयिउ ने
एसेट “नामुर” अनरबायेव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
हेवीवेट MMA
मैक्सवेल “लियोनाइडस” डांटौ नाना ने
अदनान “द बुचर” लैरी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 5:00 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
सोई “मैन ऑफ स्टील” लिन ऊ ने
मासायोशी टुहाशी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:40 मिनट में
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
लुआपोंग केउसमरिट ने
माकुटो साटो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:02 मिनट में