ONE Friday Fights 57 – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स

Panrit and Alexey Balyko face off at ONE Friday Fights 57 weighins

ONE Championship की वीकली सीरीज ONE Friday Fights 57 के साथ जारी रही।

29 मार्च को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित हुए इवेंट में 11 शानदार MMA और मॉय थाई फाइट्स देखने को मिलीं।

मेन इवेंट की बात करें तो उभरते हुए थाई स्टार पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी का सामना रूसी सनसनी अलेक्सी बेलिको से 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच से हुआ।

इसके अतिरिक्त कार्ड में फैबियो रीस, ओटॉप ओर क्वानमुआंग और मो हेट आंग भी शामिल रहे। वहीं अपराजित फिनिशर सिया माटसुडा अपना प्रमोशनल MMA डेब्यू मिखाइल ग्रिटसानेंको के खिलाफ करते दिखे।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

फाइट कार्ड


कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी ने अलेक्सी बेलिको को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
शाख्रियोर जुरायेव ने नमपंगना ईगलमॉयथाई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:23 मिनट में
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
डोंकिंग योथारकमॉयथाई ने चालोंगसुक जैक्सनमॉयथाई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:54 मिनट में
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
सोंगपैंडिन चोर केउविसेट ने वांचुचाई केउसमरिट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (112 LBS) मॉय थाई
सुंगप्रब लुकपिचिट ने योडनमनुए एन एंड पी बॉक्सिंग को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:06 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
सोई “मैन ऑफ स्टील” लिन ऊ ने फैबियो “सेंसेशनल” रीस को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:42 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
परहम घेराती ने ओटॉप ओर क्वानमुआंग को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:02 मिनट में
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
मो हेट आंग ने टोमोया मारुयामा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:50 मिनट में
कैचवेट (152 LBS) मॉय थाई
टुआन “टाइमबॉम्ब” क्वोक ट्रान ने युया जोनिशी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 0:56 मिनट में
कैचवेट (163 LBS) MMA
सिया माटसुडा ने मिखाइल “रशियन हिटमैन” ग्रिटसानेंको को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (163 LBS) MMA
अकारी ओगाटा ने खोजिंसा “उज़्बेक टाइग्रेस” कोमोल्दिनोवा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:16 मिनट में

न्यूज़ में और

Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136