ONE Friday Fights 64 – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स

ParhamGheirati JordanGodtfredsen

ONE Championship ने एक बार फिर अपनी अवॉर्ड विजेता वीकली इवेंट सीरीज के जरिए ग्लोबल फैंस का मनोरंजन किया।

24 मई को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 64 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें MMA, मॉय थाई और सबमिशन ग्रैपलिंग के शानदार मुकाबले हुए।

मेन इवेंट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन गॉडफ्रेडसन 4-औंस के ग्लव्स पहनकर 20 वर्षीय ईरानी स्टार परहम घेराती का सामना करने उतरे।

इसके अतिरिक्त कार्ड में अपराजित कोलंबियाई स्ट्राइकर जोहन एस्टुपिनन, टर्किश फिनिशर इसफाक सेयिद और ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ की टीम के साथी ब्रूनो अज़ेवेडो शामिल रहे।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

फाइट कार्ड


बेंटमवेट मॉय थाई
परहम घेराती ने जॉर्डन “वुल्फ” गॉडफ्रेडसेन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:40 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
पेटमुआंगश्री वानखोंगोम एमबीके ने डेंफुथाई एमसी सुपरलैक को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:19 मिनट में
कैचवेट (127 LBS) मॉय थाई
पेटमोराकोट सिटनायोकटावीपटाफोंग ने डीजलनोई लियामथानावट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
लैमसिंग सोर डेचापैन ने डबडैम पोर टोर टोर थोंगटावी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (120 LBS) मॉय थाई
गॉट टाइपेटबुरी ने रोबोकॉप रेडगोल्डजिम को विभाजित निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
पेटनिनमुंगकोर्न कैप्टनकेनबॉक्सिंग ने अक्काराडेट गुएबैंगकोरलैम को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:37 मिनट में
कैचवेट (120 LBS) मॉय थाई
तियाई पीके साइन्चाई ने शुटो साटो को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:48 मिनट में
कैचवेट (141 LBS) मॉय थाई
जोहान “पांडा किक” एस्टुपिनन ने कुओटा “ब्लैक समुराई” ओमोरी को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:27 मिनट में
कैचवेट (134 LBS) मॉय थाई
नोपाडेट चोर हापयाक ने नवाएक सोर सोमाई को विभाजित निर्णय से हराया
बेंटमवेट MMA
इसफाक “जनरल” सेयिद ने फिलिपे “द हीरो ऑफ साइगॉन” नेगोचैडल को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
साटोशी काटाशिमा ने जियांग लुमिन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:43 मिनट में
कैचवेट (139 LBS) सबमिशन ग्रैपलिंग
शोया इशिगुरो ने ब्रूनो “मकाको” अज़ेवेडो को सबमिशन (हील हुक) से हराया - पहले राउंड के 9:17 मिनट में

न्यूज़ में और

Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 3 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 52
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 40
Chartpayak Saksatoon Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 98 29
4423
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 77
Sam A Gaiyanghadao Zhang Peimian ONE 169 31
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai John Lineker ONE Fight Night 27 55
Jonathan Haggerty Wei Rui ONE 171 90
Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 171 90
Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 171 4
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 58