ONE Friday Fights 68: Prajanchai Vs. Di Bella – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स

44286

ONE Championship ने एक ब्लॉकबस्टर एशियाई प्राइमटाइम इवेंट के साथ इस महीने को अलविदा कहा।

28 जून को, दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के ऐतिहासिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से ONE Friday Fights 68: Prajanchai vs. Di Bella का सीधा प्रसारण किया, जिसमें दुनिया के कई बेहतरीन स्ट्राइकर्स शामिल थे।

मेन इवेंट में ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई ने किकबॉक्सिंग बेल्ट जीतकर 2-स्पोर्ट किंग बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने पहले अपराजित इटालियन-कनाडाई सनसनी जोनाथन डी बैला को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी।

इस दिलचस्प कार्ड में ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9, पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग पेटफर्गस और थाई दिग्गज पाकोर्न पीके साइन्चाई ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

फाइट कार्ड


स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
प्राजनचाई पीके साइन्चाई ने जोनाथन डी बैला को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने कोंगथोरानी सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
कियामरन नबाती ने सुआब्लैक टोर प्रान49 को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:54 मिनट में
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
पेटटानोंग पेटफर्गस ने अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:59 मिनट में
फेदरवेट मॉय थाई
शैडो सिंघा माविन ने जिमी “JV01” विन्यो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
पाकोर्न पीके साइन्चाई ने राफी बोहिच को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:15 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
टायसन “जॉन वेन नोई” हैरिसन ने सिबमुएन “कोच नाय” को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया ने कोमावट एफए ग्रुप को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
सुरियानलैक पोर येनयिंग ने पोमपेट पैंथोंगजिम को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:50 मिनट में
कैचवेट (132 LBS) किकबॉक्सिंग
काइटो साकागुची ने लैन शांटेंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट MMA
कोहेई वाकाबयाशी ने सानलांग गेक्सी को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (143 LBS) मॉय थाई
रयोटा हाशिमोतो ने युतो उएनो को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:05 मिनट में

किकबॉक्सिंग में और

Chokpreecha PK Saenchai Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 108 17 scaled
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 24 scaled
Yuki Yoza 2
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled