ONE Championship जुलाई महीने की शुरुआत एक ब्लॉकबस्टर डबलहेडर के साथ करने जा रहा है।
शुक्रवार, 5 जुलाई को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 69 लाइव प्रसारण किया जाएगा।
मेन इवेंट में दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई का सामना दो डिविजन के WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नबील अनाने से होगा।
इसके अलावा कार्ड में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर सेलेस्ट हैनसेन, लेथवेई स्टार सोई लिन ऊ, अपराजित रूसी MMA स्टार चांगी कारा-ऊल और पूर्व ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर पोंगसिरी पीके साइन्चाई की वापसी देखने को मिलेगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
बेंटमवेट मॉय थाई
नबील अनाने ने
कुलबडम “लेफ्ट मीटियोराइट” सोर जोर पिएक उथाई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:54 मिनट में
कैचवेट (150 LBS) मॉय थाई
नोंटाचाई जित्मुआंगनोन ने
अलेसियो मालाटेस्टा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
बुआखियाओ पोर पाओइन ने
रैकसियाम सोर बूनमीरिट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (120 LBS) मॉय थाई
माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग ने
पेटसनसुक चोटबांगसाइन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:53 मिनट में
कैचवेट (118 LBS) मॉय थाई
संडे बूमदेक्सेन ने
छुसप सोर सलाचीप को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:01 मिनट में
कैचवेट (120 LBS) मॉय थाई
मुंगकोर्न बूमदेक्सेन ने
काएनलैक सोर चोकमिचाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (149.2 LBS) मॉय थाई
सोई “मैन ऑफ स्टील” लिन ऊ ने
पोंगसिरी पीके साइन्चाई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:29 मिनट में
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
एल्ब्रस “द समुराई” ओसमानोव ने
मियाओ एओकी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (122 LBS) मॉय थाई
इक्को ओटा ने
बीएम फेयरटेक्स को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:48 मिनट में
कैचवेट (125.6 LBS) MMA
अवाज़बेक “निंज्या” खोलमिर्ज़ाएव ने
चांगी “बॉयका” कारा-ऊल को सबमिशन (आर्मबार) से हराया - पहले राउंड के 3:39 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
सेलेस्ट हैनसेन ने
मसामी मशीडा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
काटसुआकी “ब्लास्ट” एओयागी ने
जंग जन ही को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:47 मिनट में