ONE Championship द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इस हफ्ते मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग के दमदार मुकाबलों का आयोजन किया गया।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 8 का प्रसारण किया गया, जिसमें फैंस को 24 मार्शल आर्टिस्ट्स एक्शन में दिखे।
मेन इवेंट में पेटसुकुमविट बोई बांगना का सामना पेटमुआंगश्री टीडेड99 से हुआ और इस मुकाबले का अंत जोरदार नॉकआउट के साथ हुआ।
कार्ड में इसके अलावा पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी रामज़ानोव और उज्बेक नॉकआउट फाइटर मावलद टुपिएव की वापसी देखने को मिली।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
पेटसुकुमविट बोई बांगना ने
पेटमुआंगश्री वानखोंगोम एमबीके को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:36 मिनट में
कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
पेटलमपन मुआदाब्लमपंग ने
रैम्बोंग सोर थेरापैट को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:14 मिनट में
कैचवेट (116 LBS) मॉय थाई
नमसुरिन चोर केटविना ने
खुनसुकनोई बूमदेक्सेन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:38 मिनट में
कैचवेट (113 LBS) मॉय थाई
बैनलुएलोक सिटवटचाराचाई ने
नुआटोरानी जित्मुआंगनोन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:38 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
जूनियर फेयरटेक्स ने
पैनकेक कियटोंगयोट को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (116 LBS) मॉय थाई
माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग ने
जोमहोट चारोएनमुआंग को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 0:42 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
मावलद टिफियेव ने
अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट MMA
व्लादिमीर कनूनीकोव ने
जेसन “एमेजॉनियन सामुराई” पोनेट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (128 LBS) किकबॉक्सिंग
हुओ शाओलोंग ने
सेयेद “मोसावीज़ादेह” मेहदी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (118 LBS) मॉय थाई
जोमहोद “लेफ्ट स्नाइपर” ऑटो मॉयथाई ने
डेनियल “डेंजर” गिलेनबर्ग को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:05 मिनट में
वेल्टरवेट MMA
सलामत “स्वॉट” ओरोज़ाकुनोव ने
फुरकान “द लॉयन” चीमा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
मोहम्मद सादेघी ने
इलियास गज़ाली को सर्वसम्मत निर्णय से हराया