नवंबर महीने के आखिरी ONE Friday Fights इवेंट के लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है।
एशिया प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 89 में 22 स्टार्स MMA, किकबॉक्सिंग और मॉय थाई मैचों में मुकाबला कर 1 लाख यूएस डॉलर्स का ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट के बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में दो उभरते हुए फाइटर्स आमने-सामने होंगे, जहां थाईलैंड के अनुभवी योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री की टक्कर खतरनाक रूसी स्ट्राइकर किरिल खोमुतोव से होगी।
योड-आईक्यू का लक्ष्य अपने करियर की 122वीं जीत पर होगा तो वहीं खोमुतोव चाहेंगे कि वो संगठन में अपनी चौथी जीत दर्ज करें। वहीं शो की फीचर फाइट में खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप का सामना मोहम्मद सियासरानी से होगा।
इसके अलावा इवेंट में MMA और किकबॉक्सिंग फाइट्स भी देखने को मिलेंगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
बेंटमवेट मॉय थाई
योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री ने
किरिल खोमुतोव को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (122 LBS) मॉय थाई
पाटकनिन सिंबीमॉयथाई ने
पेटनमखोंग मोंग्कोलपेट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (119 LBS) मॉय थाई
टोंगलैमपून एफए ग्रुप ने
मुंगकोर्न बूमदेक्सेन को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (118 LBS) मॉय थाई
डियोनेथा सेंटोस टोबायस ने
महाहिन नकबिनालाइयोन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:50 मिनट में
कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
लोथोंग क्रुआयनाइमुआनजिम ने
सोंगपैंडिन चोर केउविसेट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:22 मिनट में
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
पोल पास्कल ने
पेटकिरी पोंगसेवनफार्म को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:55 मिनट में
फेदरवेट मॉय थाई
खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप ने
मोहम्मद सियासरानी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (138 LBS) मॉय थाई
रुस्तम “टोमाहॉक” यूनुसोव ने
तौफीक “हरिकेन” छबीबी को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:58 मिनट में
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
उज़ैर इस्मोइलजोनोव ने
रिकीटो को विभाजित निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
टैनटैंग सुआनसुनंधाजिम ने
वकाना सूजी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट MMA
मार्विन “ग्रीन गॉबलिन” क्विरांटे ने
मूसा मूसाज़ादे को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 4:03 मिनट में