शुक्रवार, 7 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से कॉम्बैट स्पोर्ट्स डबलहेडर का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत एशिया प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 99 के साथ होगी।
वीकली सीरीज के इस संस्करण में मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA स्टार्स ONE Championship के ग्लोबल रोस्टर के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में थाई सनसनी योड-आई ओर पिमोलश्री ONE Friday Fights में अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे, जब उनका सामना डेब्यू कर रहे मोल्दोवा के स्टार पेटरु मोरारी से होगा।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
बेंटमवेट मॉय थाई
योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री ने
पेटरु मोरारी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
लैमसिंग सोर डेचापैन ने
एनगाओपयाक अदसानपटोंग को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:34 मिनट में
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
सिरीचोक सोर सोमाई ने
लोथोंग क्रुआयनाइमुआनजिम को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
वुटिक्राई वोर चक्रावट ने
चांगथोंग एम यू डेन को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 0:24 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
चाथाई बैंग साइन फाइट क्लब ने
पेटमुआंगथाई टीबीएम जिम को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (112 LBS) मॉय थाई
टैनटैंग सुआनसुनंधाजिम ने
नोंगफाहसाई टॉप पीके साइन्चाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (142 LBS) मॉय थाई
वोरापोन कियटचैटचानन ने
सोनेर “गोल्डन बॉय” सेन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (122 LBS) मॉय थाई
पेटपटाया सिल्कमॉयथाई ने
इक्को ओटा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (117 LBS) मॉय थाई
हारयुकी टनिटसु ने
थेट पैंग आंग को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:27 मिनट में
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
स्टेला हेमेट्सबर्गर ने
एना लिया “ट्रेमेट” मोरेटी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
मिडलवेट MMA
इवान “समुराई” गिनिज़त्स्की ने
केविन “यासूके” चर्च को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:46 मिनट में
लाइटवेट MMA
ओलिवर एक्सेलसन ने
एंटोनियो मामारेला को सर्वसम्मत निर्णय से हराया