ONE: HEAVY HITTERS को मिला नया को-मेन इवेंट, कार्ड में अब होंगी 8 फाइट्स
शुक्रवार, 14 जनवरी को होने वाले ONE: HEAVY HITTERS में आखिरी समय पर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें एक नया को-मेन इवेंट भी शामिल है।
मुरात “द बुचर” आयगुन का मुकाबला ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ के साथ को-मेन इवेंट के लिए बुक किया गया था।
लेकिन COVID-19 स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल के कारण आयगुन को अपना नाम शो से हटाना पड़ा है।
आखिरी समय में हुए इस बदलाव के कारण अब क्रीकलिआ मुकाबला नहीं कर पाएंगे और इस मैच को कार्ड से हटा दिया गया है।
इसकी जगह अब को-मेन इवेंट में #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स और थाई सनसनी तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
वहीं कई अन्य एथलीट्स को भी COVID-19 स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल के कारण अपना नाम वापस लेना पड़ा है।
मॉय थाई स्ट्राइकर्स इलायस “द स्नाइपर” महमूदी और वॉल्टर गोंसाल्वेस, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार्स लिएंड्रो “वुल्फ़” अटाईडिस, जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो और रॉबिन “ द इलोंगो” कैटलन शुक्रवार को होने वाले इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
इसके परिणामस्वरूप, महमूदी और गोंसाल्वेस के बीच होने वाला मुकाबला और अटाईडिस की युशिन “थंडर” ओकामी के साथ होने वाली फाइट को भी कार्ड से हटा दिया गया है।
मिआडो के पहले के प्रतिद्वंदी, Pancrase चैंपियन सेन्ज़ो अकीडा, का सामना अब कैटलन के पहले के प्रतिद्वंदी एलीपिटुआ “द मैजिशियन” सिरेगर से स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले में होगा।
ONE: HEAVY HITTERS के नए कार्ड में होने वाले मैचों को आप नीचे देख सकते हैं।
ONE: HEAVY HITTERS का मेन कार्ड
- (c) जिओंग जिंग नान vs. अयाका मियूरा (ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल)
- सैमापेच vs. तवनचाई (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- जेम्स नाकाशीमा vs. सायिद इज़ागखमेव (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
- सुपरगर्ल vs. एकातेरिना वंडरीएवा (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- सेन्ज़ो अकीडा vs. एलीपिटुआ सिरेगर (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
- बेबुलट इसाएव vs. जियानिस स्टोफोरीडिस (किकबॉक्सिंग – लाइट हेवीवेट)
ONE: HEAVY HITTERS का लीड कार्ड
- टिफनी टियो vs. मेंग बो (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
- शुया कामिकुबो vs. ट्रॉय वर्थेन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
ये भी पढ़ें: सैमापेच Vs. तवनचाई: जीत के 4 तरीके